अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत बीती रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए । घायलों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय तथा जिला मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है ।सभी का समुचित इलाज किया जा रहा है । जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने अस्पताल का दौरा किया और समुचित इलाज का निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि रात लगभग 1:30 बजे श्रावस्ती के ग्राम बुढनी निवासी राकेश गौतम के घर बारात आई थी । बारात से वापस लौटते समय कोतवाली देहात के चौकी चकवा के पास अर्टिगा गाड़ी को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी । कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं । मृतकों में जितेंद्र कुमार 35 पुत्र प्रकाश सारायरेंज प्रयागराज, फूल बाबू 50 पुत्र मोहनलाल निवासी धानेपुर गोंडा, विजय 45 पुत्र बच्चा लाल निवासी जुगराजपुर थाना इटियाथोक गोंडा, आदित्य पुत्र विनोद निवासी धानेपुर गोंडा व जीवन 15 पुत्र विनोद निवासी धानेपुर गोंडा शामिल है । घायलों में राघव राम 50, सीताराम 60, गोपाल 8, महक 5, विनोद 45, विकास 12, किशोर कुमार 35 तथा अजय कुमार 35 शामिल है । बारात गोंडा जिले के थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधनगर से श्रावस्ती जिले के थाना श्रावस्ती अंतर्गत ग्राम बुढ़नी राकेश गौतम के घर गई थी जहां मधनगर निवासी सेवक राम के पुत्र वाववी राज का विवाह बुढ़नी निवासी राकेश गौतम की पुत्री के साथ होना था । मृतकों तथा घायलों में सभी एक दूसरे के सगे संबंधी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ