गोंडा के नवाबगंज में साथ पढ़ने वाले तीन छात्रों ने एक छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में 17 वर्षीय किशोर को साथ में पढ़ने वाले तीन छात्रों ने गोली मार कर घायल कर दिया। गंभीर दशा में छात्र को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर एडमिट कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के रात लगभग 9 बजे तुलसीपुर माझा गांव के पट्टी बलराज सिंह गांव के रहने वाले रवि प्रकाश सिंह के 17 वर्ष लड़के अंशुमान सिंह उर्फ छोटू को क्षेत्र के मरहमपुर मोड़ के पास गोली मारकर कर घायल कर दिया गया, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन द्वारा किशोर को नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए अयोध्या जिले के मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर पहुंचाया गया। जहां किशोर की मौत हो गई।
सीधे सीने पर वार
आरोप है कि साथ में पढ़ने वाले तीन सहपाठियों ने हाथ के नीचे सीने और पीठ के बीच में गोली मारी है।
पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, व उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा लिया, गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है।
बोले एएसपी
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें लगाई गई है। मृतक के पिता के शिकायत पत्र पर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ