सीतापुर के संदना में समधी ने समधी और समधन को गोली मार दिया, घायल पति पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बेटी को विदा कराने आए बेटी के पिता और सास ससुर के बीच आधी रात को विवाद हो गया, जिससे बेटी के पिता ने आवेश में आकर गोली चला दी। जो समधी और समधन को लग गई। बेटी के ससुराल में समधी के कारनामे से हड़कंप मच गया।
भाई के ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत
मामले में संदना थाना क्षेत्र के तेरवा गांव के रहने वाले श्रीकांत के पुत्र प्रशांत विश्वकर्मा ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि मंगलवार के रात लगभग 11:00 बजे हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरका गांव के रहने वाले विपक्षी वैजनाथ पुत्र रामखेलावन, सतीश पुत्र बैजनाथ, विनीत उर्फ विनय पुत्र बैजनाथ और हरदोई के ग्रण्ट गांव के रहने वाले राजकुमार, मेरे भाई की पत्नी व पुत्री अंजू को विदा करवाने के लिए आए हुए थे।
आधी रात को विवाद
शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए प्रशांत ने कहा है कि मेरे सगे भाई अंकित की पत्नी अंजू के मायके वालों से रात्रि के लगभग 11:00 आपसी कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया, कि भाई के ससुराल वाले मारपीट पर आमादा हो गए। लड़ाई झगड़ा करते हुए बैजनाथ ने जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से फायर कर दिया। जिससे पीड़ित के पिता श्रीकांत व माता मंजू घायल हो गई। गोली दोनों के बाएं हाथ में लगी है।
भाई से गाली गलौज
शिकायती पत्र में आरोप है कि जब वह माता-पिता को इलाज करने के लिए गोंदलामऊ अस्पताल लेकर गया था, तभी विपक्षी ने भाई अंकित से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
बेटी और जेवर लेकर गायब
प्रशांत का आरोप है मौके का फायदा उठाते हुए भाई के ससुराल वाले अंजू भाभी, कुछ गहने और कुछ पैसे लेकर चले गए।
क्या कहती है पुलिस
मामले में सीतापुर पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद का मामला है, पुत्री को विदा कराने के दौरान हुई घटना में वर पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ