अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक की शाखा बलरामपुर तथा तुलसीपुर के कर्मचारियों ने गुरुवार को बैंक प्रबंधन के नीतियों से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने वाले कर्मचारी को शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । कर्मचारियों ने एकजुट होकर बैंक प्रबंधन के नीतियों का विरोध किया।
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक बलरामपुर के शाखा प्रबंधक महेंद्र पाल ने 15 मई को बताया कि उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक लि० के प्रबंधन द्वारा कर्मचारी विरोधी एवं वेतन कटौती प्रस्ताव पारित किए जाने से आहत व बैंक प्रशासन की नीतियों से क्षुब्ध होकर बैंक की शाखा किरावली जनपद आगरा के देवेन्द्र कुमार यादव, सहायक फील्ड ऑफीसर ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में शोक के साथ-साथ रोष व्याप्त है । जिला मुख्यालय की बैंक शाखा में शाखा तुलसीपुर व बलरामपुर के समस्त कार्मिकों द्वारा शोक सभा आयोजित कर श्रद्धान्जलि दी गयी। कर्मचारियों द्वारा बैंक प्रशासन की कर्मचारी विरोधी एवं दमनकारी नीतियों के विरूद्ध एकजुट होकर आन्दोलन करने का संकल्प लिया गया। लोकसभा में शाखा बलरामपुर के वरिष्ठ प्रबंधक महेंद्र पाल के अलावा सखा आंकिक मीता तिवारी, सहायक आंकिक सुखनंद मिश्रा, सहायक फील्ड ऑफिसर रविंद्रप्रताप सिंह, कैशियर सुनील यादव व संजय कुमार तथा तुलसीपुर शाखा प्रबंधक महेंद्र भानु, आंकिक संजय यादव, शिव शंकर व स्वामी नाथ वर्मा सहित अन्य कई कर्मचारी उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ