अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर सभागार में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सात दिवसीय ग्रीष्म कालीन निःशुल्क कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । 25 मई तक चलने वाले इस कार्यशाला में चित्रकला, विपश्यना, निबंध लेखन, भाषण कौशल व योग नैतिक शिक्षा की कार्यशाला आयोजित होगी।
19 मई को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह,संस्कार भारती के दिनेश सिंह व कार्यशाला के संयोजक महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य नियंता प्रो0 सिंह ने कहा कि इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को नई गतिविधियों और अनुभवों से अवगत कराना था, जिनसे वे परिचित नहीं हैं और उन्हें साझा करने, टीम वर्क और भाग लेने की इच्छा जैसे कौशल विकास के साथ-साथ नई चीजों को तलाशने और आजमाने का मौका प्रदान करना है। संस्कार भारती के दिनेश जी ने कार्यशाला के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन कार्यशालाएं छात्रों को स्कूल के पाठ्यक्रम के बाहर नए विषयों को सीखने का अवसर प्रदान करती हैं। कार्यशाला के संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए सातदिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्कूल के बाहर नई चीजें सीखने, अनुभव करने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करना है। यह कार्यशाला छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने, नए कौशल सीखने, और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने में मदद करती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व भारी संख्या में प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ