गोंडा के नवाबगंज में अंशुमान के हत्याकांड का खुलासा, सुनियोजित हत्या के खुलासे में देसी तमंचा बरामद। बाल अपचारियों ने घटना को दिया था अंजाम।
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में 17 वर्षीय छात्र अंशुमान सिंह के हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए बाल अपचारी को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवाबगंज पुलिस ने किशोर को गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके निशान देही पर देसी पिस्तौल 9mm व कारतूस बरामद किया है।
जानिए पूरा मामला
बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के मजरे पट्टी बलराज सिंह गांव के रहने वाले रवि प्रकाश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अंशुमान सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के पिता ने नामजद सहपाठियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस का त्वरित एक्शन
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात की रात घटना में शामिल एक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया था। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम लगातार काम कर रही थी।
पुलिस का लंबा सफर
मुख्य आरोपी और उसके साथियों को हिरासत में लेने के लिए पुलिस बीते 5 दिनों से अलग-अलग जनपदों में तलाश कर रही थी। अंततः वारदात में नामित दो आरोपी नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर पुल के पास से हिरासत में लिए गए। जिनके निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त 9mm देसी तमंचा जिंदा कारतूस सहित बरामद किया है।
हत्या का कारण
पुलिस के पूछताछ में हत्या का जो कारण अब तक सामने आया है, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है, दरअसल आरोपी और मृतक दोस्त थे। पूर्व में किसी विवाद के दौरान मृतक ने दोस्तों का साथ नहीं दिया था, बस यही बात आरोपी दोस्तों के सीने में खटक रही थी। वारदात के दौरान भी मृतक और आरोपियों की दोस्ती बरकरार थी, इसी दौरान सहपाठियों ने वारदात को अंजाम दे दिया था।
बोले इंस्पेक्टर
नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि किशोर के हत्या में पंजीकृत मुकदमे में बढ़ोतरी करते हुए दो किशोर को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ