गोंडा के मनकापुर तहसील क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर का मेडिकल स्टोरों छापेमारी से हड़कंप, कई मेडिकल स्टोर को कारण बताओं नोटिस, टीम ने भरे नमूने।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत मनकापुर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग दवा मेडिकल स्टोरों पर औषधि निरीक्षक के छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर में भारी अनियमितता पाई गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश के क्रम में जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाइयों, बिक्री, एवं अनाधिकृत रूप से नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री व रोकथाम के लिए अभियान चलाया। जिसके क्रम में मनकापुर तहसील क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
यहां हुई छापेमारी
मनकापुर, मसकनवा एवं बभनान रोड पर चार मेडिकल स्टोरों का नियमानुसार निरीक्षण किया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान गुड्डू मेडिकल स्टोर, फिजा मेडिकल स्टोर, प्रांजल फार्मा, सुनील मेडिकल स्टोर, एवं धानेपुर, मोतीगंज भरतगंज में चार मेडिकल स्टोरों का नियमानुसार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विशेन मेडिकल हाॅल, अरविंद मेडिकल स्टोर, अश्वनी मेडिकल स्टोर, इन्द्रावती मेडिकल्स मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया।
9 नमूने, कारण बताओं नोटिस
जांच के दौरान कई मेडिकल प्रतिष्ठानों में भारी कमियां पाई गई, बिंदुओं को चिन्हित करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक को सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। कई मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मेडिकल स्टोर में बिक्री के लिए रखी गई 9 दवाओं के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
बोली ड्रग इंस्पेक्टर
जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने उक्त मामले में जानकारी देते हुए बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कई मेडिकल स्टोरों में कमियां पाई गई है, संबंधित को नोटिस दिया गया है। कुछ नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, प्रयोगशाला रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। जिले भर में अभियान चलाकर निरीक्षण किया जा रहा है जिससे जनता को गुणवत्ता वाली दवा उपलब्ध हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ