बलिया के रसड़ा में प्रेमी प्रेमिका ने वीडियो कॉलिंग करके जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे प्रेमिका की मौत हो गई, प्रेमी का इलाज जारी, सगाई की तिथि नजदीक आते ही साथ-साथ सुसाइड करने का किया फैसला।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्रेमिका की सगाई से पहले प्रेमी युगल ने वीडियो कॉल के माध्यम से लाइव होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे प्रेमिका की मौत हो गई। मामले में युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को रसड़ा कस्बे की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने और प्रेमी युवक ने लाइव कॉलिंग के जरिए एक दूसरे को देखते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवती ने दम तोड़ दिया, युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सगाई से तीन दिन पहले वारदात
दरअसल, युवती का मोहल्ले के रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों की बिरादरी इस रिश्ते में पहाड़ जैसी दीवार साबित हो रही थी। इस दौरान युवती के घर वालों ने उसके लिए रिश्ता देखा था, “चट मंगनी पट विवाह” की तर्ज पर सब कुछ बहुत तेजी से हो रहा था। 22 तारीख को युवती की सगाई होने वाली थी।
साथ जी ना सकेंगे तो करने का किया वादा
सगाई की तारीख जैसे ही नजदीक हुई, प्रेमी प्रेमिका वीडियो कॉलिंग के जरिए लाइव हो गए, उन्होंने तत्काल कठोर फैसला ले लिया। पिता के सपनों पर पानी फेरते हुए युवती ने अपने प्रेमी के साथ मरने का फैसला कर लिया। दोनों ने एक दूसरे के सामने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे दोनों की स्थिति बिगड़ गई। दोनों को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, महज कुछ ही देर में युवती की जीवन लीला समाप्त हो गई। जबकि युवक को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर कर दिया है।
युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज : सीओ
मामले में रसड़ा पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता ने बताया कि रसड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले पिता ने शिकायती पत्र देते हुए पुत्री के संदिग्ध मौत की जानकारी दी है। जिसकी संदिग्ध पदार्थ के सेवन से मौत की बात बताई जा रही है। आरोपी युवक की भी स्थिति गंभीर है उसके बारे में भी बताया जा रहा है कि संदिग्ध पदार्थ का सेवन किया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज जारी है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ