गोंडा के उमरी बेगमगंज में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ढेर, लूट हत्या चोरी जैसे 48 गंभीर मुकदमे में वांछित बदमाश पर एक लाख का था इनाम।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में एसओजी संयुक्त टीम की कार्रवाई में बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, कुशल यह रहा कि थानाध्यक्ष जैकेट पहने हुए थे। जवाबी कार्रवाई में इनामिया बदमाश ढेर हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात उमरी बेगमगंज पुलिस, खोड़ारे पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम की एक बदमाश को पकड़ने के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस के द्वारा चलाई गई आत्मरक्षार्थ गोली से बदमाश की मौत हो गई।
जैकेट में बचाई जान
दरअसल संयुक्त टीम बदमाश को पकड़ने के लिए पहुंची तो, पुलिस से घिरता देखकर बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश भागने का प्रयास करने लगा, जिसमें भी उसको कामयाबी नहीं मिल सकी, पुलिस टीम ने घेर कर सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाश ने फायर कर दिया। गोली सीधे उमरी बेगमगंज इंस्पेक्टर के सीने में लगी, लेकिन इंस्पेक्टर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखा था जिससे वह बाल बाल बच गए।
डॉक्टर ने दिया मौत का सर्टिफिकेट
पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी डेथ हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी के पास से बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल, जिंदा कारतूस, खोखा व अवैध तमंचा बरामद किया है।
कौन था बदमाश
मारे गए बदमाश की पहचान सोनू पासी के रूप में हुई है, इसके ऊपर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस बदमाश के तलाश में लगातार लगी हुई थी, लेकिन यह पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहा था। इसके खिलाफ, लूट, हत्या, लूट के दौरान हत्या, चोरी डकैती जैसे चार दर्जन गंभीर मुकदमे अलग-अलग पुलिस स्टेशन में पंजीकृत है।
पढ़ें संबंधित खबर: शादी से पहले मातम: गोंडा में डकैतों ने युवक को गोलियों से भूनकर हत्या, बहन की शादी के गहने-नकदी लूटकर फरार
पिछले महीने चोरी के दौरान हत्या
बताते चलें कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर गांव के धन्नी पुरवा 24 अप्रैल की रात चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान युवक के जाग जाने, व गुहार लगाने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। 9 दिन बाद युवक बहन की शादी थी। जिसके लिए घर में रखे गए जेवर और नकदी को लूट लिया था।
अन्य साथी गिरफ्तार
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बीते दिनों बदमाश के अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वारदात का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। जिसके क्रम में एडीजी जोन ने बदमाश पर एक लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी।
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बदमाश के खिलाफ एक लाख का इनाम घोषित था, पुलिस टीम पर बदमाश ने फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने कहा कि मौत हो चुकी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस के द्वारा अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ