बस्ती जिले के पुरानी बस्ती में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। डेयरी में काम करने वाली युवती का शौचालय के पास शव मिला।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद अंतर्गत पुरानी बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर महिला की मौत हो गई। लोगों ने जलाकर हत्या करने की आशंका जताई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार में शौचालय के पास 28 वर्षीय महिला का जला हुआ शव पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
सकते में आ गए लोग
पाण्डेय बाजार स्थित दुकान के खंडहर में युवती का शव देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया, मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया, पुलिस फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन करते हुए मामले में गहराई से जांच करने में जुटी है।
महिला की पहचान
बताया जाता है कि मृतका राधिका यादव रामप्रकाश गुप्ता के घर पर काम करती थी। पास में ही एक खंडहर में कूड़ा कचरा भरा हुआ था, जहां पर महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है।
रहस्य बनी मौत
राधिका के मौत की वास्तविक जानकारी अभी रहस्य बनी हुई है। लोगों को आशंका है कि हत्या करने के बाद शव को फेंक कर आग लगा दिया गया होगा। लोग तर्क देते हुए कह रहे हैं कि जब राधिका आग से जल रही थी, तो आखिर उस दौरान उसने बचाव में गुहार क्यों नहीं लगाई। आग से अपने बचाव के लिए वह क्यों नहीं भागी। निश्चित ही हत्या करने के बाद उसके शव को फेंक कर आग लगा दिया गया होगा।
क्या कहते हैं सीओ
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना में आग लगने से मौत होना पाया जा रहा है। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी, इस बात की जानकारी भी जुटाई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल किया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा है। जांच के आधार पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ