अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के रानी तलाब स्थित हनुमान मंदिर पर जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल अवसर पर समाजवादी पार्टी के युवा नेता व समाजसेवी डॉ भानु प्रकाश तिवारी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
20 मई को ज्येष्ठ मास का दूसरा बड़ा मंगल के अवसर पर रानी तालाब स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया । प्रातः काल से ही शुरू हुआ भंडारा शाम तक चलता रहा । भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । आयोजक समाजवादी पार्टी के युवा नेता डॉ भानु प्रकाश तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से बजरंगबली की कृपा से उन्हें बड़ा मंगल के अवसर पर भंडारा आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है और यह सब कुछ बजरंगबली की कृपा से ही संभव हो पता है ।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम के बावजूद भी भोर सुबह से ही भंडारे की व्यवस्था शुरू करा दी गई थी । सुंदरकांड पाठ के उपरांत बजरंगबली की आरती करके भंडारे का शुभारंभ कर दिया गया । भंडारे में सदर विधायक पल्टू राम, आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर जेपी तिवारी, गैसड़ी विधायक राकेश यादव, पूर्व विधायक धीरे में प्रताप सिंह धीरू, पूर्व विधायक रामसागर अकेला, भाजपा नेत्री ललिता तिवारी व बिंदु विश्वकर्मा, आद्या सिंह, झूमा सिंह, डीपी सिंह बैंस, सपा नेता इकबाल जावेद, परशुराम यादव जोखू यादव, चतुर्भुजी यादव व डॉ रवि कृष्ण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ