उत्तर प्रदेश हरदोई में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे प्रधान प्रतिनिधि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार चकनाचूर हो गई। परिजनों ने हादसे के बाद सामान व नकदी गायब होने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिहानी मार्ग पर अरुवा गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए पलट गई। जिससे प्रधान प्रतिनिधि सुमित सिंह चौहान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तेरहवीं भोज से लौटने के दौरान हादसा
बताया जाता है कि तड़ौना गांव के रहने वाले सुमित सिंह चौहान क्षेत्र में एक तेरहवीं भोज में शामिल होने के लिए गए हुए थे, वहां से लौटने के दौरान सूनी सड़क पर वह तेज रफ्तार से कार में सवार होकर घर जा रहे थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए पलट गई।
गांव के राजनीति में सक्रिय
सुमित सिंह चौहान के बारे में बताया जाता है कि वह बावन ब्लॉक के साधन सहकारी समिति में सेल्समैन के रूप में कार्यरत थे, इसके बावजूद गांव की राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे है।
कार के उड़े परखच्चे
घटनास्थल को देखते से साफ प्रतीत हो रहा है कि हादसा बहुत भीषण रहा होगा, पेड़ से टकराने के बाद कार चकनाचूर हो गई। कार के कल पुर्जे टूट कर बिखर गए। कार के बोनट से लेकर दरवाजे का पूरा हिस्सा टेढ़ा-मेढ़ा हो गया।
चोरी की आशंका
मृतक के परिजनों का कहना है कि कार में रखे एक बैग में 5 लाख रुपए नगद, एक लैपटॉप के अलावा एक चैन गायब है। उन्होंने चोरी हो जाने की जताई है।
परिजनों का बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, सूचना पाते ही शुभचिंतक घटनास्थल पर पहुंच गए। 4 वर्षीय बेटी और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल रहा।
क्या कहती है पुलिस
मामले में हरदोई पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अन्य सभी आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ