अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
17 मई को महारानी देवेंद्र कुंवरि बालिका इंटर कॉलेज में इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर कमेटी के द्वारा अवकाश प्राप्त अधिकारी डॉ वीरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा विद्यालय में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम पर," एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग"पर आधारित छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योग गतिविधियां बताया और कराया भी गया ।
छात्राओं को योग का प्रारंभ और इसके जनक का नाम महर्षि पतंजलि के विषय में भी जानकारी दी गई । विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना पांडे के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाना चाहिए जिससे व्यक्ति स्वस्थ जीवन यापन कर सके। कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका नीलम भारती, गिरजेश वर्मा, प्रगति श्रीवास्तव, सुनीता गौतम, स्मिता पाठक, अपर्णा उपमन्यु, सारिका श्रीवास्तव, वंदना मिश्रा एवं कर्मचारी की उपस्थिति थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ