यूपी के बरेली में पति ने मामूली विवाद में क्रूरता की हदें पार दी। पत्नी की पिटाई करते हुए छत से लटका दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े। महिला के भाई ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आंवला थाना क्षेत्र के लठैता मोहल्ले में रहने वाले नितिन सिंह ने अपनी पत्नी डोली सिंह को मामूली विवाद में छत से उल्टा लटका कर पिटाई कर दी। पत्नी की चीखने व रोने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले दौड़ पड़े। छत से गिर रही डोली को उन्होंने पकड़कर उसकी जान बचाई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
12 वर्ष पहले हुई थी शादी
बदायूं जिले के बशीर गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बनीया कस्बा के रहने वाले अनकपाल सिंह की पुत्री डोली का विवाह 12 वर्ष पहले धर्मपाल सिंह के पुत्र नितिन से हुआ था। 13 मई की रात लगभग 10:00 पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद गहरा गया। तब पति ने पत्नी को छत से उल्टा लटका कर पिटाई कर दी।
पड़ोसियों ने बचाया नहीं तो चली जाती जान
डोली के भाई रघुनाथ सिंह के शिकायती पत्र के मुताबिक बहन के गुहार लगाने से आसपास मोहल्ले में रहने वाले लोग दौड़ पड़े, नहीं तो पति नितिन ने डोली को जान से खत्म करने का पूरा इंतजाम कर दिया था। छत से गिरते ही उसकी जान चली जाती उससे पहले मोहल्ले वालों ने उसे छत से गिरते हुए बचा लिया।
चार लोगों पर आरोप
पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में शिकायतकर्ता भाई का आरोप है कि बहन डोली सिंह को बहनोई नितिन ने बुरी तरह से मारा मारा पीटा, जान से मारने की नीयत से छत से नीचे फेंक दिया। उक्त घटना को अंजाम देने में नितिन सिंह, अमित सिंह, अमित सिंह की पत्नी व अमित सिंह की माता का सहयोग रहा है। उन्होंने जान से मार देने की भी धमकी दी है। वायरल वीडियो 👇
बरेली में मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी को छत से उल्टा लटका कर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पड़ोसियों ने बचाई जान, वाला थाना क्षेत्र के लठैता मोहल्ले का मामला pic.twitter.com/tMMr3nxU2c
बोले इंस्पेक्टर
मामले में जांच अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पति समेत चार लोगों के खिलाफ भाई के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ