श्रावस्ती में निर्दयी पति ने पत्नी की हत्या कर के शव के टुकडे टुकडे कर दिया। जिसके बाद आग लगा दी, शव नष्ट नहीं हुआ तो शव के कुछ हिस्से को मछलियों का चारा बना डाला, जिसके बाद बचे टुकडे को गड्ढा खोदकर दफना दिया। पुलिस ने शव का कुछ अवशेष बरामद किया है।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद अंतर्गत हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के जब्दी गांव के दिल दहला देने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें पति ने पत्नी की हत्या करने के कारणों को चौंकाने वाली बात बताई है।
झूठ बोलकर घर से ले गया पति
दरअसल पत्नी इन दिनों बीमार रहती थी, 14 मई को पति पत्नी की इलाज करवाने की बात कह कर उसे घर से ले गया था। बाद में बड़े भाई से फोन पर बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह पत्नी को अपने साथ लेकर लखनऊ पहुंच गया है। लेकिन रात होने पर पति अकेले ही घर लौटा, पत्नी उसके साथ नहीं थी। जिससे पति के भाई ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उससे पूछताछ की, लेकिन उसने गोल मटोल जवाब दिया। जिससे बड़े भाई को छोटे भाई पर शक हो गया।
चार साल पहले निकाह
मनवरिया गांव के रहने वाले दूबर की पुत्री शकीना उर्फ मुकीना का निकाह जब्दी गांव के रहने वाले सैफुद्दीन के साथ वर्ष 2021 में हुआ था, उसके कुछ दिनों बाद तक पति पत्नी के बीच मधुर संबंध रहे, लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों के बीच आए दिन छोटी मोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा। जिसमें घर वालों को बीच बचाव करने की नौबत आने लगी। इन्हीं लड़ाई झगड़ा के कारण बड़े भाई कयूम छोटे भाई पर शक हुआ था।
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
बड़े भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सैफुद्दीन से पूछताछ की, तो आरोपी पति ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसके सटीक जवाब न दे पाने के कारण से पुलिस को उस पर शक हो गया। अंततः पुलिस के पूछताछ में सैफुद्दीन ने सच्चाई कबूल दी। उसने बताया कि उसने पत्नी की हत्या करके सरयू नहर में फेंक दिया है।
सकते में आ गई पुलिस
आरोपी पति के निशानदेही पर पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन वह खाली हाथ रही। जब पुलिस ने आरोपी पति से कड़ाई पूर्वक पूछताछ की, तब वह टूट गया। उसने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
मछलियों को खिला दिया शव
आरोपी में बताया कि पत्नी की हत्या करके शरीर के कुछ हिस्से को मछलियों का चारा बनाकर डाल दिया है। जिसके लिए पहले शव टुकड़े टुकड़े किए, उसके बाद नहर में फेंका है। बचे हुए टुकड़े को जला दिया, फिर भी बॉडी का अवशेष खत्म नहीं हुआ। तब उसको मिट्टी में दफना दिया है। पुलिस ने आरोपी के निशान देही पर अधजल हाथ बरामद किया है।
बोले एसपी
मामले में श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के पास एक बोरिंग के गड्ढे से महिला का अधजल हाथ बरामद हुआ है। घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ