मनकापुर के बाद अब करनैलगंज के डाक विभाग में बड़ा घोटाला, दस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज | CRIME JUNCTION मनकापुर के बाद अब करनैलगंज के डाक विभाग में बड़ा घोटाला, दस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर के बाद अब करनैलगंज के डाक विभाग में बड़ा घोटाला, दस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मनकापुर के डाक विभाग के बाद अब कर्नलगंज में बड़े गबन का मामला देखने को मिला है। मनकापुर के डाक सहायक विक्रांत दूबे के 33 लाख रुपए लेकर फरार होने के बाद करनैलगंज भी हैरानी भरा मामला देखने को मिला है। यहां दस लोगो ने मिलकर लाखों का गबन किया है। 



उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत करनैलगंज के डाक विभाग लाखों के हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में कर्नलगंज उपमण्डल डाकघर निरीक्षक ने दस कर्मचारियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।


क्या है मामला 

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के भारतीय डाक विभाग कार्यालय निरीक्षक के शिकायती पत्र के मुताबिक कर्नलगंज उपडाकघर में बचत बैंक खातों से ग्रामीण डाक सेवकों ने खाता धारको के खातों से 6706987 रुपए गबन किया है। मामले में दस कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


इनके खिलाफ मुकदमा 

वर्तमान में बाराबंकी जिले के प्रडा में डाक सहायक पद पर तैनात कर्नलगंज के तत्कालीन डाक सहायक राहुल शुक्ला, वर्तमान में ए.पी.एम. (मेल), प्रण्डा गोण्डा में तैनात तत्कालीन उप पोमा कर्नलगंज रामपाल द्विवेदी, गोंडा से निलंबित चल रहे एल.एस.जी. डाक सहायक प्रडा भुवनेश कुशवाहा, गोरखपुर के शाखा पोस्टमास्टर कुर्था में तैनात रहे निलंबित दीपक कुमार सिंह, चमरूपुर उपडाकघर के निलंबित उपपोस्टमास्टर सुधीर कुमार वर्मा, वर्तमान में बलरामपुर में तैनात तत्कालीन कर्नलगंज उप पोस्टमास्टर आशीष श्रीवास्तव, कर्नलगंज के उपडाकघर डाक सहायक धीरेंद्र कुमार वर्मा, गोंडा एल.एस.जी. डाक सहायक रहते हुए रिटायर हो चुके कर्नलगंज के तत्कालीन डाक सहायक हरिहर नाथ सिंह, गोंडा के एमटीएस बस स्टेशन स्थित उप डाकघर में तैनात तत्कालीन कर्नलगंज एम.टी.एस. बसंत कुमार और वर्तमान में परसपुर के डाक सहायक के पद पर वर्तमान में तैनात तत्कालीन डाक सहायक उपडाकघर कर्नलगंज राघवेंद्र कुमार पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


मनकापुर का डाक सहायक का कारनामा

मनकापुर के डाक सहायक ने अलग अलग दिवस में 33 लाख रूपये से अधिक रकम का घोटाला कर लिया था। हाल ही में उसके खिलाफ मनकापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद अब करनैलगंज में गबन का बड़ा मामला सामने आया है।

इसे भी पढ़ें: मनकापुर डाकघर से 33 लाख से अधिक रुपए लेकर भाग गया डाक सहायक


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे