Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईश्वर की सेवा मान कर की जाती है मानव सेवा :पंकज मिश्रा


दर्जनभर से अधिक गांव में कैंप कर गरीब बुजुर्गों व जरूरतमंदों में वितरण किया कंबल
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | भारतीय जीवन-शैली में सेवा का संस्कार रचा-बसा है। यहाँ मानव सेवा ईश्वर की सेवा मानकर की जाती है। उक्त बातें जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के बरहदा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी  पंडित पंकज मिश्रा ने ग्रामीणों को कंबल वितरण के दौरान कहीं | उन्होंने कहा कि सेवा कार्य निश्चित धारणा के साथ नहीं हो सकता है। इसके लिये दृष्टि और संवेदनशील विचारधारा की जरूरत है।
बंधु भाव के साथ जरूरतमंद की पीड़ा, वेदना और दुर्बलता को समझ सेवा कार्य किया जाना चाहिये। इस भावना के साथ किये गये कार्यों के परिणाम सदैव अच्छे होते हैं। इस दौरान  समाजसेवी पंकज मिश्रा ने  जब  क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण कर  जरूरतमंद गरीब ,असहाय लोगों को कंपकपाती देह को जब गर्म कंबल का सहारा दिया तो उनके रोम-रोम से आशीर्वाद फूट पड़ा |पंकज मिश्रा द्वारा क्षेत्र में समय-समय पर गरीब असहाय लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं वह अपने नेक इरादे न सिर्फ गरीब असहयों को ठंड से राहत दे रहे हैं बल्कि लोगों को समाजसेवा के प्रति प्रेरित कर रहे हैं| समाजसेवी पंकज मिश्रा का कंबल वितरण अभियान दिसंबर माह से ही प्रारंभ प्रारंभ है ,वह सोमवार को क्षेत्र के छिलपालगढ़, पुरेला, बरसंडा, दिवैनी,  खालिसपुर, भगवानपुर, कोठियाही, रसोईया,  श्रीपुर, पिपरी खालसा आदि गांवों में भ्रमण कर कैंप लगाकर कंबल वितरण किया गया| इसके पूर्व फतनपुर,रामापुर, सुल्तानपुर, थरिया, बेहदौल खुर्द, हरिहरगंज, संडौरा सहित आदि गांवों में भी कंबल वितरण कर चुके है | उनके समाज सेवा की भावना से लोग उत्साहित  के साथ उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा चहुओर हो रही है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे