Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सीडीओ आशीष कुमार ने अधीनस्थों में पैदा किया काम करने का जज्बा : डॉ. नितिन बंसल


गोण्डा के निवर्तमान सीडीओ आशीष कुमार को विकास परिवार द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। अपर आयुक्त आगरा मण्डल के पद पर स्थानान्तरित जनपद के निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार को विकास परिवार द्वारा विकास भवन सभागार में भावुक विदाई गई। विदाई समारोह में सीडीओ आशीष कुमार के जनपद में लगभग दस माह के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा लिए गए दमदार व महत्वपूर्ण निर्णयों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति उनके मृदु व्यवहार व जनसामान्य की समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानित किया तथा भावभीनी विदाई दी।
जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने इस अवसर पर कहा कि जनपद में तैनाती के समय निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न कराना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, जिसमें कार्मिकों की तैनाती तथा उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाना एक चैलेन्ज था, परन्तु सीडीओ आशीष कुमार ने अपने अनुभव व कार्यशैली से लोकसभा चुुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक व स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाई जिसका नतीजा रहा कि जिले में बिना किसी भी आरोप-प्रत्यारोप व घटना के लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए जिसकी सराहना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई। इसके बाद विकास कार्यों की लगातार मानीटरिंग बतौर सीडीओ वे करतेे रहेे और अधीनस्थों के अन्दर काम करने का जज्बा पैदा किया। मनरेगा के कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाना, गौ आश्रय स्थलों के निर्माण कार्य में प्रगति तथा गौवंशों का संरक्षण, एनआरएलएमम समूहों को बड़े पैमाने पर सक्रिय कर उन्हें रोजगार मुहैया कराना, स्कूूलों में शैक्षणिक वातावरण पैदा करना, प्रधानमंत्री आवास, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य तमाम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकासपरक योजनाओं में शानदार प्रगति मुख्य विकास अधिकारी के व्यक्तिगत प्रयासों की बदौलत आई। इसके अलावा अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच अपने मृदु व्यवहार व शालीनता के कारण लोकप्रिय भी रहे। 
    जिलाधिकारी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे जल्द ही और ऊचाइयों पर पहुंचें और जनता की सेवा करें। इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर मधु गैरोला, पीडी सेवाराम चौधरी, डीडीओ रजत यादव, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीडी एग्रीकल्चर सहित अन्य अधिकारियों ने निवर्तमान सीडीओ के प्रति अपने उदबोधन में सम्मान ज्ञापित किया। विदाई समारोेह में अधिकारियों-कर्मचारियों ने निवर्तमान सीडीओ का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान एसडीएम करनैलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ता, एसडीएम मनकापुर रमाकान्त वर्मा, एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार, डीपीओ जयदीप सिंह व मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार, डीसीओ ओेपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, एक्सईएन आरईएस व जल निगम सहित विकास परिवार के अन्य कर्मचारीगण, सभी बीडीओ, एडीओ पंचायतगण व अन्य सम्भ्रान्तजन उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे