Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा -फैज़ाबाद हाईवे से तरबगंज तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का महराजगंज कस्बे में बुरा हाल


डॉ ओपी भारती 
गोण्डा :गोण्डा - फैज़ाबाद हाईवे से तरबगंज तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का महराजगंज कस्बे में बुरा हाल है। इधर से आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह रास्ता किसी दुश्वारियों से कम नहीं है।थोड़ा भी पानी बरस जाने मात्र से सड़के कीचड़ से सराबोर हो जाती है।कस्बे में जल निकासी की भी व्यवस्था नही है। जिससे लोगो के घरों का पानी भी सड़कों पर आ जाता है।

गोंडा फैजाबाद हाईवे मार्ग से तरबगंज तहसील मुख्यालय को जाने वाली लिंक सड़क पर तहसील कार्य से आने-जाने वाले सैकड़ों लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है। रास्ते में पड़ने वाले महाराजगंज कस्बे में सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी।हैं ।  इन गड्ढों में भरा हुआ पानी और कीचड़ यात्रियों की दुश्वारियों को बढ़ा रहा है ।  पैदल और दुपहिया सवार लोग यहां अक्सर फिसल कर गिर जाया करते हैं , तथा चार पहिया वाहन  सड़क के किनारे पैदल चलने वालों को कीचड़ से सराबोर कर दे रहे हैं। सबसे बड़ी विडंबना तो यह है क्षेत्र माने जाने  सांसद कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के संसदीय क्षेत्र में आता है ।और यहां के विधायक प्रेम नारायण पांडे हैं । इस सड़क पर यदा-कदा कुछ क्षरी- गिट्टियां को बिछाकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जा रही है मगर गड्ढे में तब्दील हुई सड़कों को सुधारने की किसी ने जहमत नही उठाई है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस कस्बे को जोड़ने वाली हर सड़क चाहे वह महाराजगंज से चांदीपुर होते हुए गोंडा को जाने वाली सड़क हो या फिर यहां से बालेश्वर गंज व मड़हा सम्मय तो जाने वाली सड़क हो , इन सभी सड़कों का बुरा हाल है । महाराजगंज से  बलेश्वर को जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर पड़े होने के कारण आवागमन दुश्वारियों भरा साबित हो रहा है। मरीजों को लाने लेजाने मैं भी बहुत बड़ी दिक्कतें आ रही हैं । वही दूसरी तरफ महाराजगंज से चंदीपुर को जाने वाली सड़क से वर्तमान विधायक प्रेम नारायण पांडे का घर भी जुड़ा हुआ है साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतन सिंह के गांव को भी जोड़ने वाली भी यही सड़क है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन जिला मुख्यालय तक होता हैं ।  इन सड़कों को ठीक कराने में किसी भी जनप्रतिनिधि की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है। फिलहाल इन सड़कों की दशा कब सुधरेगी , माननीयों की कृपा दृष्टि इन सड़कों पर कब पड़ेगी सब कुछ अंधेरों में है। फिलहाल ये कस्बा इस समय महराजगंज न होकर नरकगंज बन चुका है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे