Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट ने पीड़ित परिवार को मुहैया कराया आर्थिक मदद


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | जनपद के मानिकपुर इलाके के रानापट्टी वार्ड विष्णु नगर निवासी राजेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र देवता दीन  विश्वकर्मा घर के पास ही अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए पंचर बनाने की दुकान खोल रखी थी गत अक्टूबर माह में एयर टैंक में हवा भरने के दौरान टैंक फट गया था ,जिससे राजेश की दर्दनाक मौत हो गई थी | राजेश के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा चार बच्चे है। इस बात की जानकारी जब मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट को मिली तो उन्होंने  राजेश के परिजन को बुलाकर आर्थिक सहायता प्रदान की | इस दौरान राजेश का परिवार किसी समय से न पहुच पाने के चलते उसने अपने रिश्तेदार एक हिंदी दैनिक अखबार के से जुड़े बृजेश विश्वकर्मा निवासी रानीगंज विधानसभा के खरहर को  आर्थिक मदद मुहैया कराने का निवेदन सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों से किया। जिस पर मा हर गंगे सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी ने बृजेश विश्वकर्मा को 5 हजार रूपए का आर्थिक सहायता राजेश विश्वकर्मा के परिजन के लिए प्रदान किया | इस मौके पर युवा भाजपा नेता व मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अश्वनी सोनी ने कहा कि गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की सेवा में ट्रस्ट सदैव तत्पर है जो निरंतर अपने मिशन को लेकर  दिन प्रतिदिन अग्रसर है। ऐसे लोगों की मदद करना पुण्य का कार्य है | इस मौके पर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सराहना की और कहा कि जिले के कोने कोने में गरीब असहायों की मदद कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ही ट्रस्ट का संकल्प है ,जिसे पूरा करने के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे लगन और परिश्रम के साथ कार्य कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे