Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गुनौरा प्रधान के काले कारनामो की डीएम गोण्डा से की शिकायत


राहुल तिवारी 
गोंडा: सीएम योगी के राज में राजनीति के  प्रथम पायदान पर सक्रिय जनप्रतिनिधि अपने दबंगई  के चलते भ्रष्टाचार के शिखर पर पहुंच गए हैं | मामले में ग्रामीण हौसला प्रसाद द्विवेदी पुत्र पारसनाथ ने जिलाधिकारी गोंडा को शपथ पत्र सहित शिकायत की है | 

डीएम गोंडा को दिए गए लिखित शपथ पत्र  में कहा है  कि गुनौरा नरेंद्रपुर के ग्राम प्रधान रघुनायक प्रसाद द्विवेदी एक सर्कस व जाल साज किस्म के व्यक्ति हैं | सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में विकास के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं में इनके द्वारा विशेष भ्रष्टाचार कर धन का गबन किया गया है | मनरेगा योजना के तहत कई तालाबों व अन्य कार्यों में फर्जी वाउचर व अंगूठा लगाकर काफी धन का गबन कर लिया गया है | यदि सभी तालाबों एवं कार्यों को देखा जाए तो निकाले गए धन के सापेक्ष मात्र 10 से 20% कार्य ही कराए गए हैं। चौदहवां व चतुर्थ वित्त योजना के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों में भी फर्जी बाउचर लगाकर काफी धनराशि गमन कर लिया गया है । स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय आवंटन में ग्राम पंचायत में काफी धनराशि का गबन किया गया है । प्रधानमंत्री आवास संबंधी लाभार्थियों में आवास धनराशि का बंदरबांट किया गया है | बहुत से अपात्र व्यक्तियों को आवास देकर पुराने मकान को आवास के रूप में दर्शाया गया है। इंडिया मार्का नल रिबोर व मरम्मत में फर्जी वाउचर लगाकर धनराशि गमन किया गया है |
अब यह देखना है कि शिकायतकर्ता के शिकायत पर अधिकारी भ्रष्ट्र प्रधान के काले कारनामो को उजागर कर पाते है ?या नहीं |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे