Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राशनकार्डो के नामों मे घटोत्तरी व बढोत्तरी मे अनियमितता पर भड़के ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन

 
सांगीपुर ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। राशन कार्डो मे नाम बढाये जाने अथवा घटाये जाने को लेकर प्रतिमाह पूर्ति विभाग द्वारा हेराफेरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने शुक्रवार को जिले के  सांगीपुर ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन जताया। तहसील के पदमाकरपुर, सरूआ व थरिया तथा देउम पश्चिम आदि गांव के सैकडो लाभार्थियो ने प्रदर्शन के जरिए आरोप लगाया है कि प्रत्येक माह पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से पात्रता सूची से लाभार्थियो के नाम काट दिये जाते है और उसे पुनः जोडवाने के लिए बिचौलियो के माध्यम से दो सौ से पांच सौ रूपये तक की वसूली की जाती है। प्रदर्शनकारियों के साथ कई गांव के प्रधानों का भी समर्थन मे जत्था मौजूद दिखा। शिकातयकर्ताओं ने बीडीओ दिनेश यादव को भी ज्ञापन सौंपा। वही डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र मे क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मयंक चतुर्वेदी पर करीब डेढ़ सौ नामो को पात्रता सूची से इस माह भी जबरिया काटने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन कार्ड काटने एंव जोडने की शिकायत वह जिला पूर्ति अधिकारी से भी कर चुके है किंतु न तो शिकायत का समाधान हो रहा है और न ही दोषियो के खिलाफ जांच की जा रही है। विरोध प्रदर्शन जताने वालो ने नारेबाजी करते हुए डीएम से शिकायत की जांच कराए जाने की भी मांग की है। इस मौके पर सावित्री देवी, आशुतोष मिश्र, राजेंद्र नाथ तिवारी, यशवंत, रामसमुझ, विभा सिंह, चमेला देवी, मनोज सिंह, माया देवी आदि रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे