Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय व जीआईसी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर जांच हेतु समिति गठित करने के दिये निर्देश 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका अन्तर्गत शुकुलपुर (गड़वारा) में निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय (उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी) का डीएम मार्कण्डेय शाही ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह पाया कि प्लास्टर जो दीवालों पर किये गये थे उसमें सीलन पायी गयी, रैम्प का निर्माण छोटी साइज में किया गया था, सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य भी  नही किया गया था और कार्यो की गुणवत्ता ठीक नही थी जिस पर जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार को फटकार लगायी। इसी प्रकार शुकुलपुर (गड़वारा) ग्रामसभा में निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज के निरीक्षण में भी कार्यो की गुणवत्ता ठीक नही पायी गयी। उक्त दोनो कमियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच हेतु 3 सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिये। तीन सदस्यीय समिति में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग-2, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई एवं अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को निर्माण कार्यो के गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ड्राइविंग टेस्टिंग टै्रक के कार्यो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि निर्धारित नक्शे के हिसाब से निर्माण कार्य नही किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने यूपी सिडको के अधिशासी अभियन्ता को निर्धारित नक्शे के प्रारूप में निर्माण कार्य कराने के लिये निर्देशित किया और जो नक्शे के अनुरूप निर्माण कार्य नही कराये गये है उनको तोड़कर पुनः नक्शे के अनुरूप निर्माण कार्य करने हेतु कहा। जिलाधिकारी ने गड़वारा पुलिस चौकी के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे