Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बसंत महोत्सव कार्यक्रम में लोगों ने उठाया लोक कलाओं का लुफ्त


शिवेश शुक्ला 
विश्वनाथगंज, प्रतापगढ । समाज को जीवित रखने के लिए हमें अपनी परम्पराओं और रीति रिवाजों को जिंदा रखना होगा। संस्कृति, साहित्य व लोककलाओं के संरक्षण के क्षेत्र में जन जागरण समिति द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। उक्त बातें ग्राम्य विकास व समग्र ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने क्षेत्र में आयोजित विश्वनाथगंज बसंत महोत्सव में कही। उन्होने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विश्वनाथगंज बसंत महोत्सव के द्वारा संस्था ने साहित्य, संगीत व कला के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए विश्वनाथगंज बसंत महोत्सव के प्रथम आयोजन पर जो ऊंचाईयां दी है उसमें निरंतर वृद्धि होती रहेगी। उन्होंने समिति के आयोजन को भव्य बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करने की बात करते हुए कहा कि विश्वनाथगंज विधायक डा. आरके वर्मा व ब्लाक प्रमुख मानधाता अजय सिंह गुड्डन इसे भव्य बनाने की कार्ययोजना तैयार करें। जिससे आने वाले समय में विश्वनाथगंज बसंत महोत्सव और अधिक भव्य बनाया जा सके। इस मौके पर मौजूद विश्वनाथगंज विधायक डा. आरके वर्मा ने कहा कि जन जागरण समिति की ओर से यह प्रयास मील का पत्थर है। इसको संवारने में वह पूरा सहयोग संस्था को प्रदान करेंगे। विश्वनाथगंज बसंत महोत्सव का शुभारंभ विश्वनाथगंज विधायक डा. आरके वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी कृष्ण गोपाल सिंह ने किया। संचालन प्रधान दिनेश सिंह ने किया। एक दिवसीय इस कार्यक्रम में जादूगर, आल्हा सम्राट फौजदार सिंह का आल्हा, बिरहा, झांकियां व भजन संध्या का आयोजन दिन के प्रथम सत्र में किया गया। रात्रि मंे प्रतिभा सम्मान व अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के समाजसेवा, प्रशासनिक सेवा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों व पत्रकारों को सम्मानित किया गया। आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरे का कार्यक्रम देर रात्रि तक चला। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गुड्डन, शिवशंकर सिंह, सूर्यभान सिंह, अरूण कुमार सिंह राजू, अजय प्रताप सिंह रिंटू, रोहित सिंह, रामचंद्र मिश्र, महेन्द्र प्रताप सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह, आलोक सिंह, राजेश सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे