Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती की बैठक सम्पन्न


शिवेश शुक्ला
बस्ती :हिन्दू युवा वाहिनी इकाई बस्ती की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ,जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी,विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक बबलू निषाद रहे ।
  बैठक में जिला प्रभारी ने जनपद के सभी ब्लाकों के प्रभारीयो की घोषणा की।जिसमे साउघाट प्रकाश चौधरी, बनकटी राम दिनेश चौधरी, बस्ती सदर कन्हैयालाल, बहादुरपुर सूरत प्रसाद दूबे तथा जय प्रकाश सिंह, कप्तानगंज डॉ आलोक रंजन, हरैया एवं रामनगर विनय सिंह, विक्रमजोत पप्पू जयसवाल, बलराम गुप्ता गौर ब्लॉक ,अमित सिंह संजय चौधरी कुदरहा, राम दिनेश चौधरी, अशोक मिश्रा, रूधौली महेंद्र तिवारी, भानपुर तहसील विनय सिंह घनश्याम मिश्रा, परसुरामपुर ब्लॉक पप्पू जयसवाल, दुबौलिया ब्लॉक दुर्गेश भरतवंशी को बनाया गया।
  हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वावधान में जनपद में चल रहे सहभोज के कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता एवम पदाधिकारियों ने संकल्प  लिया कि शीघ्र ही 501 सहभोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा जिसमें साउ घाट,बनकटी,बहादुरपुर ब्लॉक में 100- 100 सहभोज का कार्यक्रम होगा।जिला संयोजक ने कहा 51000 पौधरोपण का संकल्प लिया गया था जिसमें 50000 पौधों का रोपण हो चुका है जल्द ही 51000 पौधों के रोपण का संकल्प पूरा किया जायेगा।
बैठक में धर्मेंद्र, शिवदर्शन, अमृत लाल,बृजेन्द्र, दयाशंकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे