Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हाईवोल्टेज करेंट लगने से एक महिला की मौत पाँच हुए झुलस कर जख्मी


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला अंतर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत महुआ के मजरे पटखौली में हाईवोल्टेज करेंट की चपेट में आने से रामावती (30) पत्नी लवकुश वर्मा की मौत हो गयी। वहीँ गंगाजली 35, मालती 50, पूनम 15, अमित 36 व अव्यांश तीन वर्ष करेंट की चपेट में आने से झुलस गए। 

            जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति लवकुश वर्मा ने बताया कि मेरी पत्नी नल से पानी भरने के लिए गयी थी। मगर जयोंही नल का हत्था पकड़ा तो नल में करंट उतरा हुआ था। नल पकड़ते ही मेरी पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी किए जाने पर गांव के ग्रामीण बालकराम वर्मा ने बताया की 11000 लाइन का तार टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।इसी वजह से पूरे गांव में करंट उतर आया था। जिस कारण से गांव के कई घरों में लगा पंखा, स्वीच बोर्ड, बल्ब सहित कई विधुत उपयोगी घरेलू समान हाई वोल्टेज की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए। हम लोगों ने विद्युत उपकेंद्र के सीयूजी नंबर पर कई बार फोन कर गांव में फैले हाईवोल्टेज करेंट की सूचना देनी चाहिए, मगर विद्युत उपकेंद्र का सीयूजी नंबर नहीं उठा। गनीमत रही कि लाइन अपने आप कट हो गयी वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें कई और जाने भी जा सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पाते ही विधायक विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा व मण्डल अध्यक्ष हरिवंश सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने मृतक परिवार सहित हाईवोल्टेज करेंट से झुलसे अन्य लोगो का हालचाल जानकर हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।इस दौरान मौके पर गांव में डॉक्टरों की टीम व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे