Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टिड्डी के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने किसानों को किया अलर्ट


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर में आने वाले कुछ समय में टिड्डी जैसे भयानक कीटो के नुकसान की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी किसानों से सजग व सचेत रहने की अपील की है । जिला अधिकारी द्वारा इस आशय की एडवाइजरी जिला कृषि रक्षा अधिकारी के माध्यम से जारी कराई गई है । 

                           जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को अवगत करते हुये बताया कि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डी के प्रकोप के दृष्टिगत् उत्तर प्रदेश में प्रकोप की संभावना बढ़ गयी है। टिड्डी दल का आक्रमण महामारी का स्वरूप धारण कर लेता है। अतः यह आवश्यक है कि इसके आक्रमण की निरन्तर निगरानी की जाये। ताकि किसी भी स्तर पर प्रकोप की दशा में टिड्डी दल पर नियंत्रण पाया जा सके। दो ग्राम की टिड्डी लाखों की संख्या में एक साथ हरी फसलों पर आक्रमण करती है। अगर क्षेत्र में कहीं भी टिड्डी दल की प्रकोप दिखे तो टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी या कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों के माध्यम से तत्काल जिला प्रशासन तक पहुॅचायें जाए। टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में एक साथ इकट्ठा होकर टीन के डिब्बे, थालियों को बजाकर शोर मचायें। किसी भी दशा में टिड्डीयों को नीचे न उतरने दें। टिड्डी दल के आक्रमण के आक्रमण की दशा में लोकस्ट कन्ट्रोल आर्गेनाइजेशन, फरीदाबाद को www.ppqs.gov.in पर एवं क्षेत्रीय केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र, लखनऊ को E-mail – ipmup12@nic.in या फोन नम्बर 0522-273063 पर तत्काल सूचित करें। जहां से प्रशिक्षित व्यक्तियों एवं समुचित यंत्रों के माध्यम से मैलाथियान 96ण्6 प्रतिशत यू0एल0ली0 का छिड़काव कराया जा सके। किसी भी दशा में किसान अपने खेतों की सतत् निगरानी करते रहें एवं टिड्डी कीट के प्रकोप की स्थिति में तत्काल नजदीकी राजकीय बीज भण्डार अथवा जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सूचित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे