Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाबा कृष्ण मोहनदास की 11वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई, विराट भंडारा आयोजित


वासुदेव यादव
अयाेध्या। अखिल भारत हिन्दूमहासभा संत प्रकाेष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबा कृष्णमाेहन दास काे 11वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया। इस माैके पर रामनगरी के रामघाट स्थित उनके आश्रम चन्द्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मठ पर बुधवार काे सन्ताें व हिन्दू महासभाईयाें ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर साकेतवासी महन्त के शिष्य महन्त रवीन्द्र दास ने कहाकि उनके गुरू अप्रतिम प्रतिभा के धनी संत थे। उन्होंने अयाेध्यानगरी में इतने विशाल आश्रम की स्थापना किया। आज भी देश-विदेश में उनके कराेड़ाें अनुयायी हैं। जाे समय-समय पर रामनगरी आकर पूर्वाचार्य महन्त काे नमन करते हैं। हिन्दूमहासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय एडवोकेट ने कहाकि बाबा कृष्णमाेहन दास ने महासभा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने संगठन से बड़े-बड़े सन्त-धर्माचार्याें काे जाेड़ा। आज उन्हीं की देन है कि संगठन मजबूती के साथ खड़ा हुआ है। हिन्दू महासभा के प्रति उनके किए गए याेगदान काे कभी भुलाया नही जा सकता है। हिन्दूमहासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महन्त रामलाेचन शरण शास्त्री उर्फ राजन बाबा ने कहाकि बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज बारे में जितना कहा वह कम ही है। वह साधुता की मिशाल थे। सरलता ताे उनमें देखते ही झलकती थी। उन्हीं की प्रेरणा से ही मैं हिन्दूमहासभा से जुड़ा। पुण्यतिथि पर विशाल भण्डारे का आयाेजन हुआ, जिसमें सन्ताें व भक्ताें ने प्रसाद ग्रहण किया। इस माैके पर मुख्य रूप से महन्त कमलादास रामायणी, महन्त राममिलन दास, नन्दराम दास, रामायणी रामदास दयालु, ब्रजनन्दन सिंह उर्फ गुरूजी, शशिकुमार सिंह, जितेन्द्र गिरि, नवीन दूबे, महेश्वर सिंह, मदन यादव, संगीतकार कमलेश साैरभ, आचार्य करूणानिधान, आचार्य लल्लन तिवारी, गणेश शर्मा, चन्द्रहास दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे