Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गांव के पश्चिम संदिग्ध परिस्तिथियों में वृद्व का शव मिलने से हडकंप



राज कुमार शर्मा 
बहराईच:- आज सुबह एक करीब 50 वर्षीय बृद्धा आदमी का शव आम की बाग के निकट खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया है।


 मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम आधार वर्मा लगभग 50 वर्ष पुत्र स्व. घिरऊ वर्मा निवासी सहाबा गांव थाना रुपईडीहा बीती 4 मार्च की शाम से घर से लापता था। सुबह जब मृतक का बड़ा बेटा राम चन्दर अपने खेत की ओर गोबर फेकने गया तभी देखा कि गेहूं के खेत के समीप  गुलाहरिया बाबा हनुमान मन्दिर स्थित आम कीे बाग के निकट में उसके पिता का शव खून से लतपत पड़ा हुआ है। मृतक के गले मे चोट के निशान है। शव पड़े होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गये और पुलिस को इसकी जानकारी दी गयीं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय अपने पुलिस टीम के साथ घटना पर पहुंचे। पुलिस ने लाश कों कब्ज़े में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। सहाबा गांव के लोगों ने बताया कि जहाँ राम आधार की लाश मिली हैं। वह बगिया व खेत उन्हीं का हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मृतक के दो बेटे है एक छोटा बेटा रुपईडीहा के एक कपड़ें की दुकान में नोकरी करता है। और दूसरा पत्नी को लेकर गांव में ही रहता है। मृतक के पास लगभग 12 बीघा जमीन है। मृतक राम आधार ने अपने बेटे राम चन्दर को घर से कुछ दिन पहले अलग कर दिया था। शव के पास खाली शराब की शीशी,एक स्टील का गिलास व दो नशीली सीरप की बोतल भी पुलिस को मिली हैं। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने मे जुट गयीं हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे