Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

युवक की गला रेतकर हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | जिले के कधई थाना के श्रीनाथपुर गांव में बेख़ौफ़ बदमाशो ने युवक को गला रेत कर उतारा मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के सुजानगंज का रहने वाला सुनील शर्मा होली के एक दिन पहले होली का त्योहार मनाने ननिहाल आया था। बीती शाम वापस जाने के लिए निकला था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशो ने सुनील की गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। गांव से कुछ दूर पर निर्जन स्थान पर आज सुबह लोगो ने शव देखा तो इलाके में हड़कम्प मच गया जिसके बाद पहुचे मृतक के मामा राघव शर्मा ने शव को देखा तो दहाड़े मार कर गिर पड़ा। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगो पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी दी, सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी, सीओ पट्टी रमेशचंद्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए | शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया और जांच में पुलिस जुट गई। इस बाबत एसपी का कहना है कि गला कटने से अत्यधिक रक्त स्राव होने के चलते मौत हुई है, मामले की जांच की जा रही है। हत्यारे जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। हालांकि जिले में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है, बावजूद इसके पुलिस संजीदगी नही दिखा रही है। तमाम बड़ी घटनाओं को पुलिस कमतर करके दिखाने में लगी रहती है आखिर कब जागेगी पुलिस और कैसे अपराधियों पर लगाम लगाएगी ये तो समय ही बताएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे