Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उजाला कनेक्शन धारकों को मिलेगा 3 महीने तक निशुल्क गैस सिलेंडर


अप्रैल माह की पहली किस्त सभी कनेक्शन धारकों के खाते में स्थानांतरित
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु मोबाइल नम्बर जारी
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।।  वैश्विक महामारी कोरोना से राहत दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला कनेक्शन धारकों को आर्थिक राहत उपलब्ध कराने के लिए 3 महीने तक ने 100 की गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुपालन में अब अप्रैल माह में पहला किस्त सभी उज्जवला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में भेजा दिया गया है । एक लाख 87 हजार उज्ज्वला योजना महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रथम किस्त भेजी गई।

                     जिला पूर्ति अधिकारी कुॅवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि शासन द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 03 महीने तक मुफ्त गैस सिलेण्डर दिया जायेगा। जनपद में उज्ज्वला योजना की 1,87,785 महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में अप्रैल माह की रसोई गैस का पैसा शासन द्वारा भेज दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मई, जून की राशि तभी बैंक खातों में प्राप्त होगी जब लाभार्थी द्वारा अप्रैल माह का रसोई गैस रिफलिंग करायी जायेगी अर्थात् अप्रैल माह का गैस सिलेण्डर लेने पर ही अगली राशि बैंक खातों में आयेगी। रसोई गैस बुकिंग लाभार्थी द्वारा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से करानी होगी। बुकिंग होने पर डिलवरी मैन घर पर ही सिलेण्डर पहुॅचाकर पैसा ले लेगा। 02 गैस सिलेण्डरों के बुकिंग के बीज 15 दिन का अन्तर होना चाहिए। उज्ज्वला योजना से संबन्धित  किसी भी शिकायतों पर लाभार्थी, एकादशी बेहरा मोबाइल नम्बर 9532694131, तेजेश्वरराज 9717718660, वसीम राज 8004912863 पर संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे