Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:85वर्षीय किसान के हौसले को नमन


रमेश मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाछेत्र के एक गाँव निवासी 85वर्ष का किसान गरीबो का मसीहा बना हुआ है जो गेंहूँ बेंचकर इस लाकडाऊन में गरीबो व असहायों की मदद कर रहा है।जहाँ किसी समाजसेवी व सरकार की नजर नही जारही है वहाँ ये किसान मसीहा बनकर पहुँच रहा है।और गरीबो की मदद कर रहा है।
बताते चले की तरबगंज थानाछेत्र के गौहानी गाँव निवासी 85वर्षीये किसान पं.जगप्रसाद तिवारी जो लाकडाऊन में गरीबो की हालात देखकर व्यथित होगये और मन में सेवा करने का भाव उभरा। देखा की तमाम समाजसेवी जो रासन बाँट रहे है वो गरीब व असहायों तक नही पहुँच रहा है केवल अमीर लोग उस रासन का फायदा ऊठारहे है।ये देखकर पं.जगप्रसाद तिवारी ने खेत में लगे गेंहूँ को कटवाकर बेच दिया और जो पैसा मिला उसे दिनाँक 12/04/2020को 15गरीबो को बिक्लाँग,अन्धे व वेवा को जिसके ऊपर किसी की नजर नही पड़ी उनको 500 500रूपये व खाने का सामान मुहैया कराया जिसे पाकर गरीबो के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।दोनो आँखो से अन्धा जगपाल पुत्र तिलई ने कहा साहब ना हमे किसी समाजसेवी ने कुछ दिया नही सरकार के तरफ से कुछ मिला हम दो दिन से भूखे थे आज तिवारी भईया हमारे लिए भगवान होगये गरीबो के तरफ किसी का ध्यान नही जाता है।वही वेवा सुरहती ने बताया की हम प्रधान जी से मदद माँगने गयी तो प्रधान ने डाटकर भगा दिया।आज तिवारी भईया हमारे भगवान होगये तीन दिनो से घर में कुछ नही था।इस तरह की सेवा देखकर किसान की सभी लोगो सरहना कर रहे है।
किसान पं.जगप्रसाद तिवारी ने बताया हमने देखा जितने समाजसेवी रासन बाँट रहे है वो अमीरो को देकर फोटो खिंचवा रहे है।जबकि गरीब वैसे ही रह जाता है और दो दो दिन से भूखे पेट सोरहा है जिसे देखकर मन व्यथित होगया और गेंहूँ बेंचकर गरीबो को रासन व पैसा उपलब्ध कराया।गरीब की सेवा भगवान की सेवा होती है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे