Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया।कोरोना के जंग में जाबांज सिपाही ने टाली शादी,कहा-फर्ज से बड़ी कोई रस्म नहीं


दुर्गा सिंह पटेल /सुनील गौड़
मसकनवा गोण्डा- कोरोना से जंग लड़ने के लिए चिकित्सकों के साथ ही पुलिसकर्मी भी दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं। डॉक्टर जहां अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं वहीं पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था न बिगड़े और लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोई दिक्कत न हो। इसका भी ध्यान रख रहे हैं। फर्ज के खातिर जनपद गोण्डा के छपिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात अखिलेश राय सिपाही ने अपनी शादी की तारीख टाल दी है। कांस्टेबल की शादी तय हो चुकी थी और शादी की तारीख भी तय हो गई थी। लेकिन ड्यूटी में व्यस्तता के कारण सिपाही ने घर फोन कर शादी की तारीख टालने का फैसला लिया है।
21 अप्रैल दिन मंगलवार को कांस्टेबल अखिलेश राय की शादी होनी थी
संतकबीरनगर नगर जनपद के थाना घनघटा क्षेत्र के रहने वाले अखिलेश राय की शादी की रस्मे देवरिया में पूरी होनी थी। वहीं फर्ज के आगे शादी की रस्मों को न्योछावर करने वाले सिपाही का हर कोई मुरीद हो गया है। साथ ही पुलिस-प्रशासन भी सिपाही के बेहतर फैसले कि सराहना कर रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन से पुलिसकर्मी के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई। सिपाही ने फर्ज को ही तवज्जो देकर शादी टाल दिया तथा कोरोना वायरस के बाद शादी करने का फैसला लिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे