Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निर्माण श्रमिकों के खातों को अपडेट करने का ऐप लांच



बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में पात्र निर्माण श्रमिकों के बैंक खाता विवरण अपडेट करने हेतु एक ऐप यूपी बीओसीडब्लयू (नचइवबू) साॅफ्टवेयर लांच किया गया है।

             श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बलरामपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पात्र निर्माण श्रमिकों के बैंक खाता विवरण अपडेट करने हेतु एक ऐप यूपी बीओसीडब्लयू (नचइवबू) साॅफ्टवेयर लांच किया है। इस साॅफ्टवेयर को गूगल प्ले द्वारा यूपी बीओसीडब्लयू (नचइवबू) को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के पश्चात् यह ऐप्स खुलेगा। एप्स खोलने के पश्चात् उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार का एक पिक्चर सामने आएगा। उसके पश्चात् श्रमिक के विवरण का सत्यापन हेतु मोबाइल नम्बर, पंजीयन संख्या या आधार संख्या की आवश्यकता होगी। इन डाटा को भरने के पश्चात् सत्यापित कर क्लिक करेंगें। क्लिक करने के साथ ही आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी संख्या आएगा। इस ओटीपी नम्बर या डाटा को डालकर पुनः सत्यापित करें, इसके पश्चात् श्रमिक का विवरण, जिसमें श्रमिक का नाम, पिता या पति का नाम आएगा। इसके बाद आधार नम्बर को भी सत्यापित करना होगा। आधार नम्बर के डाटा को डालने के पश्चात् सत्यापित आपके मोबाइल पर पुनः एक ओटीपी नम्बर या डाटा आएगा। ओटीपी भरने के पश्चात् सत्यापित पर पुनः क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही श्रमिक का बैंक खाता संबन्धित विवरण के काॅलम आ जायेंगें। जिसमें श्रमिक का नाम स्वतः रहेगा, उसके पश्चात् श्रमिक अपना बैंक खाता संख्या भरे, आई0एफ0एस0सी0 कोड भरें, बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम भरें। तत्पश्चात् अपडेट पर क्लिक करें। अपडेट पर क्लिक करते ही रिकार्ड अपडेट सफलता की सूचना आएगी। उस सूचना को ओके करने के पश्चात् आपका बैंक संबन्धी विवरण डाटा अपलोड हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे