Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमपीयू परीक्षा में पकड़े गए 12 नकलची

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में नवनिर्मित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शनिवार की परीक्षा के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 12 नकलची पकड़े गए। उड़ाका दलों ने औचक निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
24 जनवरी को विभिन्न महाविद्यालय में उड़ाका दल द्वारा पकड़े गए नकलचियों में बाबू वासुदेव सिंह स्मारक महाविद्यालय जैतापुर बहराइच से सीमांत महाविद्यालय रुपईडीहा बहराइच से 2, सीमावर्ती डिग्री कॉलेज बहराइच से 1, बाबू सुंदर सिंह महाविद्यालय हुजूरपुर बहराइच से 1, अशोक स्मारक महाविद्यालय खुटेहना बहराइच से 1, शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हनपुर बलरामपुर से 1 तथा नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा से 5 छात्र शामिल हैं। विश्वविद्यालय द्वारा गोंडा व बहराइच जनपद में दो-दो तथा बलरामपुर में एक उड़ाका दल के साथ एक केंद्रीय उड़ाका दल गठित किया गया है, जो लगातार निरीक्षण कर रहा है। इसी क्रम में कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने डीपीएस डिग्री कॉलेज एवं फातिमा डिग्री कॉलेज तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने सामूहिक नकल के विरुद्ध कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसका प्रयास किया गया तो परीक्षा केंद्र डिबार कर दिया जायेगा। उन्होंने दोहराया कि विश्वविद्यालय सुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे