अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर नेपाल सीमा में तैनात एपीएफ के 25 वें स्थापना दिवस अवसर पर शनिवार को सशस्त्र सीमा बल, नेपाल एपीएफ तथा नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बैठक आयोजित किया गया ।
23 जनवरी को एपीएफ के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मनोरंजन कुमार पाण्डेय कमांडेंट 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर एवं नेपाल एपीएफ तथा नेपाल पुलिस के मध्य सीमा चौकी कोइलाबास में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक से पूर्व कमांडेंट द्वारा एपीएफ के 25 वें स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की गयी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समन्वित सीमा प्रबंधन, आपसी सहयोग, संयुक्त गश्त, सीमा क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण, आगामी नेपाल में चुनाव के सम्बन्ध में तथा सीमा पार अपराधों की रोकथाम हेतु बेहतर तालमेल स्थापित करना रहा।बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों, स्थानीय चुनौतियों तथा आपसी सूचना आदान-प्रदान की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही मानवीय दृष्टिकोण से सीमा क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए भी आपसी सहयोग के माध्यम से प्रयास बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई। इस अवसर पर 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर एवं नेपाल APF के अधिकारी (डिप्टी एसपी जोगेंद्र के सी) एवं नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर( श्री राम प्रसाद बल्बेसी), ASI (APF) ( गोविंद श्रेष्ठ) एवं जवान उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई । दोनों पक्षों ने भविष्य में भी नियमित समन्वय बैठकों को जारी रखने पर बल दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ