अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारत विकास परिषद और ग्रेडोरा संस्था द्वारा शनिवार को मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
24 जनवरी को एमएलके पीजी कालेज सभागार में ग्रेडोरा संस्था और भारत विकास परिषद द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला और विशिष्ठ अतिथि में एमएलके पीजी कालेज प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश्वर तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी कुंवर सुमेरू सिंह व इरफान खान शामिल हुए । मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया ।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान होना चाहिए । उन्होंने छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि जनपद के तुलसीपुर, गैसड़ी और पचपेड़वा विकास खंड के विद्यालयों में 18 जनवरी को पी ई टी परीक्षा कराया गया जिसमे 11 और 12 वी के सात सौ छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमे पास टॉप तीन छात्र के साथ तीस और रैंक के छात्र छात्राओं को चयनित किया गया।
जिला अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने मुख्य अतिथि का सम्मान करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि शिक्षा सिर्फ रोजगार का साधन नही है बल्कि राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण और आत्म बोध का साधन है। ग्रेडरा के संस्थापक फैसल खान ने कहा कि इस तरह के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान संस्था द्वारा भविष्य में भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पर पत्रकार बंधुओ का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ