अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा शुक्रवार को इंडो नेपाल सीमावर्ती गांव सकरा–सकरी में मानव चिकित्सा शिविर के आयोजन किया गया ।
23 जनवरी को नौवीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समवाय मुख्यालय भगवानपुर के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गांव सकरा–सकरी में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। मानव चिकित्सा शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच उपरांत रोगियों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया तथा आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों सहित कुल 102 ग्रामीणों ने सहभागिता कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस अवसर पर डॉ. आर. के. थोड़े, मेडिकल (कमांडेंट), नौवीं वाहिनी बलरामपुर द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया गया। उन्होंने बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए सर्दी-खांसी, बुखार एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु स्वच्छता बनाए रखने, संतुलित आहार ग्रहण करने तथा समय पर चिकित्सकीय उपचार कराने के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों एवं बलकर्मियों द्वारा ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक सहगायन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण देशभक्ति एवं उत्साह से ओत-प्रोत हो गया। मानव चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन से सीमावर्ती ग्रामीणों में सशस्त्र सीमा बल के प्रति विश्वास, सहयोग एवं अपनत्व की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई। यह पहल बल एवं जनता के बीच आपसी समन्वय, सौहार्द एवं सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ