Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी 50वीं वाहिनी द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम का समापन



अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी द्वारा शनिवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के समापन समारोह  आयोजित किया गया ।
24 जनवरी को 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा सीमा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का समपान नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, औदहीकला, सिद्धार्थनगर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल शामिल हुए। एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों के छात्रों व युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया । 
कार्यक्रम में कुल 550 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसके लिए एस.एस.बी द्वारा 5 सेंटर बनाये गए थे । पहला सेंटर महादेव बुजुर्ग, दूसरा बढ़नी, तीसरा त्रिलोकपुर, चौथा पचपेड़वा एवं पांचवा सेंटर विशनुपर विश्राम में बनाया गया था । प्रशिक्षण कार्यक्रमों में क्रमशः 7 तरह का प्रशिक्षण दिये गए, जिनमें सिलाई प्रशिक्षण, वेल्डिंग प्रशिक्षण, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, बेसिक कंप्यूटर एवं नेटवर्किंग प्रशिक्षण, प्लंबिंग प्रशिक्षण, मोटर बाइंडिंग प्रशिक्षण तथा सेना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शामिल हैं ।प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए संजय कुमार कमांडेंट, 50वीं वाहिनी ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़ना, युवाओं को रोजगार परख प्रशिक्षण देना, जिससे कि वे स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सके एवं देश को विकसित देश बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान करना, सामाजिक समानता, न्याय और समावेशी विकास को सुनिश्चित करना तथा नागरिक सहभागिता और सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित करना है  । संजय कुमार ने बताया कि दिए गए सभी प्रशिक्षण में, प्री प्रशिक्षण ट्रेनिंग, एसएसबी के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान दौड़ और अन्य शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ लिखित परीक्षा से भी युवाओं को अवगत कराया गया । कार्यक्रम में समय-समय पर मेडिकल टीम ने मेडिकल परीक्षा के विषय में भी युवाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हुए और युवाओं को भर्ती से संबंधित बारीकियों से, युवाओं को अवगत कराया गया। ऐसा देखा गया है कि कई बार अभ्यर्थी भर्ती के दौरान छोटी-छोटी गलतियां करके भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं। उक्त प्रशिक्षण के दौरान इस बारीकियों से युवाओं को सिर्फ अवगत कराया गया है। सिलाई प्रशिक्षण महादेव बुजुर्ग के कार्यक्षेत्र में सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 30 सीमाई युवतियों ने भाग लिया, इसी तरह वेल्डिंग प्रशिक्षण में मलगहिया से 30 सीमाई युवक, बढ़नी से ब्यूटीशियन में 15 युवतियाँ एवं बेसिक कंप्यूटर में 25 युवक युवतियाँ तथा प्लंबिंग और मोटर बाइंटिंग में त्रिलोकपुर कार्यक्षेत्र से 50 सीमाई युवक कुल 150 सीमावर्ती युवक युवतियाँ तथा भर्तीपूर्व प्रशिक्षण में कुल 400 युवक युवतियों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया  है। कार्यक्रम, प्री प्रशिक्षण ट्रेनिंग को छोड़कर शेष 6 कार्यक्रम, “VAN DEVELOPMENT FOUNDATION” के कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से करवाया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशन में, सशस्त्र सीमा बल के द्वारा, लगातार सीमावर्ती क्षेत्र की जनता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाते रहें हैं और आगे भी चलाये जायेंगे। एसएसबी का मुख्य उद्देश्य है कि सीमावर्ती क्षेत्र के नवयुवक युवतियाँ, प्रत्येक क्षेत्र में प्रशिक्षण ग्रहण करके स्वरोजगार प्राप्त कर सके।
इस कार्यक्रम के साथ-साथ एस.एस.बी के द्वारा मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सिद्धार्थनगर स्वास्थ्य केंद्र एवं बलरामपुर स्वास्थ्य केंद्र एवं Tender Palm Super Speciality Hospital Lucknow से आये विशेष चिकित्सकों  ने जांच कर दवाईयाँ वितरित की। संजय कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा, निगरानी एवं प्रभावी सीमा प्रबंधन में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 50वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर को वर्ष 2024-25 में ‘‘नेपाल सीमा पर सर्वश्रेष्ठ बटालियन‘‘ के प्रतिष्ठित सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान वाहिनी के सतत परिश्रम, अनुशासित नेतृत्व, समर्पित कार्मिकों, आधुनिक रणनीतियों तथा स्थानीय नागरिकों के साथ सुदृढ़ समन्वय का प्रतिफल है। सीमा सुरक्षा के साथ-साथ मानव तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी एवं सीमा संबंधित अपराधों की रोकथाम तथा बचाव में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए 50वीं वाहिनी को यह गौरव प्राप्त हुआ है। 50वीं वाहिनी ने सीमा की पवित्रता, राष्ट्रीय सुरक्षा और जन-कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। वाहिनी ने चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों, मौसमी कठिनाइयों और सीमावर्ती क्षेत्रों की संवेदनशीलताओं के बावजूद, निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया है कि समर्पण, प्रशिक्षण और तकनीकी दक्षता से हर चुनौती का सामना किया जा सकता है । इस अवसर पर रवि वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष पचपेड़वा, अनिल अग्रहरी समाजसेवी तुलसियापुर, प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापक नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कार्यक्षेत्र के विभिन्न सीमावर्ती गावों से आये ग्राम प्रधान एवं सभी गणमान्य व्यक्ति अधिकारी विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षक एवं 50वीं वाहिनी की ओर से संजय कुमार, कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे। इस अवसर पर माननीय श्री जगदम्बिका पाल जी, सांसद, डुमरियागंज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एसएसबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और बताया कि 50वीं वाहिनी सीमा क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने 50वीं वाहिनी द्वारा युवाओं के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ-साथ यह भी अवगत कराया कि 50वीं वाहिनी को वर्ष 2025 में सर्वश्रेष्ठ बटालियन घोषित किया गया है जो हर्ष का विषय है। सांसद जगदम्बिका पाल ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि बढ़नी भारत-नेपाल के बीच के संबंधों को स्थापित करने के लिए एक गेटवे की तरह कार्य कर रहा है और 50वीं वाहिनी एसएसबी की इसके सुचारू संचालन में अतिमहत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने भारत सरकार की तरफ से बढ़नी रेलवे स्टेशन और पूरे क्षेत्र के विकास हेतु उठाये जा रहें कदमो से अवगत करवाया और बताया कि आज पूरे क्षेत्र के लोग और नेपाल के लोग बढ़नी के माध्यम से दिल्ली, मुबंई, पंजाब आदि बड़े शहरों से जुड़े हुए हैं और भारत सरकार प्रत्यनशील है कि इस जुड़ाव को और बढ़ाया जाये। उन्होंने ने इस पूरे आयोजन की सराहना की और अनिल अग्रहरी, जो इसी क्षेत्र के समाजसेवी है, के इस आयोजन में योगदान की भी सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे