Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मेंहदावल पुलिस को मिली कामयाबी,फरार संदिग्ध मौलवी हुआ गिरफ्तार


■ बस्ती हॉटस्पॉट एरिया से भागा था मौलवी

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। देश एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण की जंग में अपनी पूरी ताकत को लगा रखा है। वही पर कुछ विशेष वर्ग लोगो के द्वारा अभी तक एक हौव्वा ही समझा जा रहा है। इसी हौव्वे की सोच ने पूरी मानवता को संकट में डाल दिया है। अभी तक बस्ती जिला कोरोना से प्रभावित है। जिसके कारण उस एरिया को हॉटस्पॉट में तब्दील कर सारी गतिविधियों को ठप्प कर दिया गया है। जिसमे न कोई अंदर जा सकता है और न ही बाहर जा सकता है। केवल इस एरिया में डॉक्टर, सफाईकर्मी आदि ही कुछ लोग जा सकते है। इसी हॉटस्पॉट एरिया रहमतगंज, गांधीनगर से भागे एक संदिग्ध मौलवी को मेंहदावल पुलिस ने तत्परता से पकड़ा और सीएचसी मेंहदावल ले जाकर जांच करवाया गया। बताते चले कि बघौली ब्लॉक के ग्रामपंचायत हरदी निवासी मौलवी अब्दुल अजीज उर्फ राजू पुत्र सदरे आलम उर्फ भीखू बस्ती में घोषित एरिया रहमतगंज स्थित जामिया हाफिया मदरसे में मौलवी के पद पर कार्य कर रहा था। बस्ती के इस एरिया में कोरोना संक्रमण के कारण बीते दिन युवक की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से ही इस एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया था। इसके साथ ही कुछ दिनों पूर्व इस जामिया हाफिया मदरसे में संदिग्ध जमाती भी रुके थे। बस्ती जनपद के हॉटस्पॉट एरिया से यह मौलवी 11 अप्रैल को भागकर बखिरा थाना के हरदी में रुका था। जिसके बाद गुरुवार प्रातः यह संदिग्ध मौलवी मेंहदावल नगर पंचायत के मोहल्ला सानी केवटलिया में अपनी नानी के घर आया और अपने सगे भाई गुलाम अजीज के पास छिप गया। जिसे मेंहदावल पुलिस के तेजतर्रार एसओ करुणाकर पांडेय के नेतृत्व में पकड़ा गया। जिसे मेंहदावल सीएचसी पर लाकर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। इस बाबत एसओ करुणाकर पांडेय द्वारा बताया गया कि संदिग्ध मौलवी पर धारा 188, 269, 271 के साथ ही आपदा संक्रमण अधिनियम की धारा 52 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही संदिग्ध मौलवी को जांच हेतू एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे