Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुफ्त रिफिलिंग हेतू उज्जवला योजना लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी गई राशि


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। डिस्ट्रीब्यूटर के यहाँ जाए बिना उज्जवला ग्राहकों को तीन एलपीजी सिलेण्डरों की डिलीवरी उनके घर पर ही किए जाने के सम्बन्ध मे केन्द्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत उज्ज्वला ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम एलपीजी के तीन रिफिल देने की घोषणा की है। इसी प्रकार 5 किलो घरेलू कनेक्शन वाले उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो के कुल 8 रिफिल निःशुल्क मिलेंगे। यह योजना 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक वैध है। इंडियन ऑयल, लखनऊ के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, एवं उत्तर प्रदेश के तेल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयक श्री उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्ज्वला ग्राहकों के लिंक किए गए खाते में उनके 14.2 किलोग्राम अथवा 5 किलो सिलेण्डर के खुदरा बिक्री मूल्य (बाज़ार मूल्य) के बराबर की राशि सरकार द्वारा उज्ज्वला ग्राहक के लिंक किए हुए खाते में भेजी गई है, जिससे वे अपना उपरोक्त पहला सिलेण्डर ले सकें। सरकार द्वारा भेजी गई यह धनराशि उज्ज्वला ग्राहक के लिंक किए हुए खाते में प्राप्त होने सम्बन्धी जानकारी सम्बन्धित बैंकों द्वारा तेल कम्पनियों को भी लगातार प्राप्त हो रही है। उज्ज्वला ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि यह राशि सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में इसलिए भेजी गई है ताकि वे उज्ज्वला योजना के तहत अपनी रसोई-गैस का एक सिलेण्डर प्रतिमाह ले सकें।
इसलिए सभी उज्जवला ग्राहक इस बात पर ध्यान दें कि यदि वे अपने खाते में आए अप्रैल महीने के इस अग्रिम पैसे का उपयोग करके अपना पहला सिलेण्डर (रीफ़िल) ले लेते हैं, तो इसके बाद मई महीने की अग्रिम राशि उनके लिंक्ड बैंक खाते में भेज दी जाएगी, ताकि वे अगले महीने का सिलेण्डर भी समय से ले सकें। यह क्रम इसके अगले महीने अर्थात जून तक चलेगा, ताकि जून के महीने में उज्ज्वला ग्राहक अपने लिंक्ड बैंक खाते में आयी धनराशि के माध्यम से तीसरा सिलेण्डर भी ले सकें। यह योजना 01 अप्रैल से 30 जून, 2020 तक बारी-बारी से चलेगी, जिसके तहत कुल तीन सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए,उज्ज्वला ग्राहक कृपया ध्यान दें कि सिलेण्डर प्राप्त होने (रीफिल डिलीवरी) के दिन से 15 दिन के बाद ही बुकिंग की जा सकेगी और साथ ही उक्त ग्राहक को एक कैलेण्डर माह में एक ही सिलेण्डर मिल सकेगा। श्री भट्टाचार्य ने कहा इस सूचना/समाचार-पत्र के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करता हूँ कि वे अपने-अपने बैंक-खाते में धनराशि आने के बाद तुरन्त अपना सिलेण्डर बुक करें और खाली सिलेण्डर को अपने घर पर ही रखें। अब वे इस डिलीवरी को लेने के लिए नकद तैयार रखें अथवा डिजिटल रूप में भुगतान के लिए तैयारी रखें। इण्डेन वितरक द्वारा आपके घर पर ही आपका सिलेण्डर पहुँचाया जाएगा। उन्होनें इस बात को भी बड़ी प्रमुखता से कहा कि प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) लाभार्थी सिलेण्डर की बुकिंग या मोबाइल नम्बर के अपडेशन सहित किसी भी पूछताछ इत्यादि के लिए डिस्ट्रीब्यूटर के शो रूम में न आएँ। इसके लिए सभी दस्तावेज और सिलेण्डर आपके घर पर ही उपलब्ध करवाए जाएँगे और इस सम्बन्ध में आवश्यकता पड़ने पर आपकी सहायता आपके घर पर ही कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे