Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डीएम ने जारी किया फरमान, नहीं चलेंगे दो पहिया वाहन


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने जहां 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा की थी वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है और प्रत्येक राज्यों के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह निर्देशों का पालन करावे। कोविड- 19 के बचाव के मद्देनजर जिला प्रशासन हुआ सख्त। आने वाले 7 दिन दिनों में की जाएगी शक्ति। नहीं चलने पाएंगे दो पहिया वाहन और नहीं धूम घूमने पाएंगे वह लोग जो बगैर किसी काम के घूमते नजर आते हैं। यही नहीं जिला प्रशासन को गुमराह करते हुए जो लोग पास बनवा कर घूमते नजर आते हैं ऐसे  लोगों पर भी जिला प्रशासन सख्त होते हुए जांच उपरांत अगर गलत पाए जाते हैं तो उनके ऊपर भी की जाएगी कार्रवाई। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने संयुक्त संयुक्त रूप से अपने मातहत कर्मचारियों को इस निर्देश के साथ निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले 7 दिनों में डॉग डॉग की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे उसके लिए पूरी तरह से आप लोग मुस्तैद हो जाएं तथा बेवजह घूमने वाले लोग दो पहिया वाहन वह अनाधिकृत रूप से पास बनवा कर चल रहे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा आप सभी लोग गहन छानबीन के बाद ही ऐसे लोगों को जाने दिया जाए जो उसके लायक हो अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहनों को सीज कर दिया जाए। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया की मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी को वरीयता देते हुए उनके काम को अनवरत बढ़ाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे