Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पिपरा थाना क्षेत्र में एक महिला और उनके बच्चों को दबंगों ने पीटकर जख्मी कर दिया।


ब्यूरो चीफ:सद्दाम हुसैन
बिहार: सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र में पुलिस के मिलीभगत से दबंगों के द्वारा एक गरीब मजबूर असहाय महिला एवं उसके परिवार और  उनके छोटे बच्चे को बुरी तरह जख्मी कर, पीटने का मामला सामने आया है ।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आवेदिका बीबी जमीला खातून उम्र 30 वर्ष पति कुद्दुस द्वारा बताया गया कि हमारे छोटे बच्चे जिसका नाम हकीम उम्र 12 वर्ष साकिन तेत्राहि वार्ड नंबर 3 थाना पिपरा जिला सुपौल की रहने वाली है, बताते चलें कि जमीला खातून के बेटे हकीम जिसका उम्र 12 वर्ष है, जो कि हकीम अपने घर के बगल में ही आम के बगीचे में खेलने गया था, वही नीचे में गिरा हुआ आम का टिकोला उठाकर खाया तो इसी बीच मो० हनीफ, मो० मुस्लिम साफी, मो० उस्मान, मो० दिलखुश, रिंकू खातून, जैमुन खातून सभी का घर तैतराही वार्ड नंबर 3 थाना पिपरा इन सभी ने मिलकर जमीला खातून के पुत्र मो० हकीम को बहुत बुरी तरह पिटाई करते-करते बच्चे का गर्दन पकड़कर पोखर में जब डूबाने लगा बच्चे को तड़पता देख उसकी मां जोर से चिल्लाई उस महिला की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौर परे, दौड़ते हुए आए लोगों ने उस बच्चे की जान बचाई और महिला को भी बचाया गया उसके बाद प्रीता महिला और बच्चे दोनों पिपरा सदर अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाया इलाज करवा कर जमीला खातून और अपने आदमियों के साथ पिपरा थाना में शिकायत आवेदन देने के लिए गया तो थाना अध्यक्ष और उनके सहयोगियों द्वारा थाना से गाली - गलौज धक्के मारकर थाना से जाने को बोला गया और थाना अध्यक्ष और उनके सहयोगी पुलिसकर्मी द्वारा कहा गया की तुमको जहां जाना है चली जाओ दबंग आदमी से उलझोगे तो ऐसे ही मार खाओगे उस दबंग आदमी का ऊपर तक पहुंच है, एसपी साहब भी उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता इसीलिए चुपचाप तुम घर जाकर अपना रोजी - रोजगार करो। जमीला खातून अपने बच्चे को लेकर मायूसी के साथ अपने घर वापस चली गई।
पीड़िता का बयान
उसके बाद जमीला खातुन ने पत्रकारों को बुलाकर अपना सारा सारा हाल एवं आपबीती सुनाई फिर जाकर थाना अध्यक्ष से पूछा गया तो थाना अध्यक्ष इन सभी बातों से अपने आप को बचाते हुए कहा हम इस मामले में कुछ नहीं जानते अगर आप लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है, तो एसपी साहब को शिकायत कीजिए अगर एसपी साहब कहेंगे तो प्राथमिकी दर्ज होगा। सूत्रों के द्वारा जानकारी मिला है, कि प्रार्थी से घोष रिश्वत मांगा गया था रिश्वत नहीं देने पर उसे जलील कर दिया गया और यह भी जानकारी मिली है कि इन सभी दबंगों के द्वारा पहले भी कई बार प्रीता और उसके घरवालों को घर घुसकर मारा था।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे