Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:गंगा यमुनी तहजीब कायम करते हुए युवा समाजसेवी ने किया फल का वितरण


रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।गंगा यमुनी तहजीब कायम करते हुए तरबगंज के युवा समाजसेवी शशांक मिश्र ने लाकडाऊन में चल रहे पवित्र त्यौहार रोजे में रोजेदारो को घर घर जाकर फलो का बितरण किया व जरूरत मंदो को राशन दिया।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र  के धौरहराघाट के मजरा झामपुरवा निवासी युवा समाजसेवी शशांक मिश्र ने गुरुवार को ग्रामसभा धौरहराघाट के धौरहरा, सीरपुरवा, रतोहिया, बैरागीपुरवा, आदि कयी गाँवो में घर घर जाकर लाकडाऊन में चल रहे पवित्र त्यौहार रोजा के मद्देनजर लगभग 200रोजेदारो को फलो का बितरण किया और जरूरत मंदो को राशन दिया।रोजेदारो ने इस युवा समाजसेवी की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा की जो लोग  एक दूसरे को आपस में फूट डाल कर झगड़ा लड़ाते रहते है उनके लिए यह एक मिसाल है।।मुम्बई में रहकर अपना निजी व्यवसाय कर रहे युवा समाज सेवी शशांक मिश्र ने बताया की गरीबो की सेवा भगवान की सेवा होती है।और हमें इस तरह के कार्य करने में आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे