Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र


दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा।अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एडं सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन गोंडा ईकाई के अध्यक्ष जय नरायन शुक्ला सचिव विपिन तिवारी एवं प्रदेश सचिव कौशलेंद पांडेय द्वारा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आपसी  दूरभाष सवांद किया गया। तदुपरांत मेल के माध्यम से प्रतिलिपि श्रम सचिव एवं श्रमायुक्त को करते हुए  माननीय मुख्यमंत्री जी को  सर्वव्याप्त महामारी कोविड 19 के दौरान कामदार कर्मचारियों मजदूरों एवं समाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से निम्नलिखित 10 सूत्रीय मागं पत्र भेजा गया।भेजे गये मांग पत्र में  कोविड 19 के दौरान किसी नियोक्ता द्वारा कर्मचारियों का कटनी छटनी ट्रांसफर या नौकरी से निकाले जाने, कोविड 19 लाकडाउन के दौरान सभी विक्रय प्रतिनिधि या श्रमिकों के सैलरी का पूरा भुगतान किये जाने,  कोविड 19 दौरान पारिवारिक सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे नियोक्ताओं को दण्डित किया जाय जो सरकारी निर्देशो को फर्जी तरीके से पेस करके अपने कर्मचारियों को फील्ड वर्क के लिए मजबूर कर रहे है, सर्वव्याप्त महामारी के उपरांत भी नियोक्ता अपने कर्मचारियों की कटनी छटनी ट्रांसफर टरमिनेशन किये जाने, 
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम section 2(z) को संशोधित कर विक्रय प्रतिनिधियों को श्रमिक का दर्जा दिया जाने।
सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज के लिए अलग से न्युनतम वेतन बोर्ड का गठनं किया जाने। न्युनतम वेतनमान 21000 रुपया घोषित किये जाने। दवा प्रतिनिधियों के लिए 8 घंटे कार्य दिवस घोषित किया जाने, दवा प्रतिनिधियों सरकारी अस्पतालों एवं विभिन्न चिक्तिसीय संस्थानो मे दवाओं के प्रचार प्रसार हेतु कार्य करने का पूर्ण अधिकार दिये जाने, 1 मई मजदूर दिवस को सर्वजानिक अवकाश घोषित किये जाने की मांगे शामिल हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे