Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रवासी मजदूरों के लिए चलाया जा रहा 24 घंटे किचन



अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉक डाउन के बाद गरीबी की मार झेल रहे तमाम परिवारों को राशन तथा भोजन मुहैया कराने के साथ-साथ अब एसएससी ग्रुप आफ कंपनीज के प्रबंधक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने विगत 1 सप्ताह से बलरामपुर गोंडा मार्ग के सीमा बैरियर पर 24 घंटे किचन सेवा शुरू कराई है। सीमा पर पहुंचने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को 24 घंटे भोजन देने की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा बसों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को बस रोककर आवश्यकता अनुसार पानी की बोतलें तथा लंच के पैकेट देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। ग्रुप के स्वयंसेवी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी स्वयं मौजूद रहकर जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को आवश्यकतानुसार भोजन, पानी तथा अन्य सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका हैै, ऐसे में भूखे को खाना और प्यासे को पानी उपलब्ध कराना सबसे पुनीत कार्य माना जाता है। धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने जिस उद्देश्य के साथ इस महान कार्य का शुरुआत किया है, उसकी अब जनपद में चारों तरफ चर्चा भी होनी शुरू हो चुकी है। लोग धीरेंद्र प्रताप सिंह के इस प्रयास की लगातार सराहना कर रहे हैं। नर सेवा नारायण सेवा के तर्ज पर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रवासी मजदूरों तथा गरीबों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है। उनका कहना है कि वह बिना किसी भेदभाव के हर गरीब परिवार तक साईं नाथ की कृपा से भोजन उपलब्ध कराना चाह रहे हैं। इस संकट की घड़ी में किसी भी दशा में कोई भी परिवार या व्यक्ति भूखा ना रहने पावे यही उनका उद्देश्य है । धीरू सिंह के वितरण कार्यों की व्यवस्था देख रहे देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इससे पूर्व लगातार 35 दिनों तक नगर के 500 से 600 व्यक्तियों तक लंच पैकेट प्रतिदिन पहुंचाने का कार्य किया गया । इसके अलावा गरीब परिवारों तक लगभग 2000 राशन किट भी वितरित किए गए, ताकि कोई भूखा ना सोने पाए। कर्मयोगी पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री   तथा आशा बहुओं को मास्क, सैनिटाइजर, बिस्किट तथा पानी लगातार उपलब्ध कराया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे