Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गिद्ध बना लोगों के कौतूहल का विषय जियो टैगिंग तथा कैमरा लगा होने से लोगों को हुआ संदेह



अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
वन विभाग की टीम गिद्ध को ले गई भांभर रेंज
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर में सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग के भाभर रेंज अंतर्गत थाना पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम औरहवा में एक गिद्ध मिलने से पूरे गांव में कौतुहल का विषय बना हुआ है। कौतुहल की वजह यह भी है कि देखने में सामान्य गिद्ध की तरह दिख रहा है, पर इसके पीठ पर एक कैमरे नुमा कोई वस्तु लगी हुई है तथा पैर के पास एक टैग लगा है, जिस पर सी5  अंकित है। यह कहां से आया है, इस बारे में अभु पता नहीं चल पाया है।


                गांव के लोगों ने बताया है कि गिद्ध को उन्होंने गिरा हुआ देखा था। जिसके बाद उसको उठाकर छांव में कर दिया तथा पीने को पानी दिया गया। लोगों को भीड़ गिद्ध को देखने के लिए आ रही है। मौके पर पहुंचे  सांभर रेंज के वन दरोगा एपी पांडे ने बताया कि गिद्ध को लेकर भांवर रेंजर ऑफिस जा रहे हैं, जहां उससे सुरक्षित किया जाएगा । भांभर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिद्ध को रेंज ऑफिस के संरक्षित क्षेत्र में रखा गया है । गिद्ध के  पीठ पर एक कैमरा लगा हुआ है तथा जीओ टैग किया हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि यह किसी प्राणी उद्यान अथवा  दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों पर काम करने वाले किसी संस्था या पक्षी विशेषज्ञों द्वारा ट्रैक किया गया होगा । उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की है कि संभवत यह गिद्ध नेपाल के चितवन पार्क का हो सकता है । उन्होंने गिद्ध के पीठ पर लगे कैमरे से किसी खुफिया उद्देश्यों को लेकर विरोधी देशों द्वारा छोड़े जाने की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसे पक्षियों पर जियो टैगिंग करके उनकी गतिविधियों तथा अन्य विषयों पर रिसर्च के उद्देश्य छोड़ा जाता है ।संभवत ये गिद्ध भटक कर यहां आ गया होगा । फिलहाल गिद्ध को संरक्षित करके पूरे मामले की छानबीन की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे