Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सरकारी आदेशों का हो रहा है पतन, जनवितरण प्रणाली के डीलरों के द्वारा किया जा रहा है, घोटाला।

ब्यूरो चीफ, सद्दाम हुसैन
बिहार मधेपुरा:भारत सरकार और बिहार सरकार का दावा हो रहा है फेल, कोरोना वायरस जैसे महामारी में भी गरीबों की अनाज पर लगाया जा रहा है रौक। जन वितरण प्रणाली के द्वारा अनाज वितरण के नाम पर किया जा रहा है खानापूर्ति। जब से लोग डॉन का मामला सामने आया है तब से डीलरों का अवैध उगाही का काला चिट्ठा सामने कुछ ज्यादा ही आने लगा है। पदाधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करने पर भी बाज नहीं आ रहा है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कई पदाधिकारियों की मदद से घोटाले बाजों के द्वारा घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। बताते चले कि मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगियान वार्ड नंबर 8 में दबंग डीलर का मनमानी का मामला सामने आया है। दबंग डीलर देवीलाल के द्वारा लाभुकों का अनाज कई महीने से नहीं दिया गया है। जबकि सभी लाभुकों के द्वारा दबंग डीलर देवीलाल का शिकायत आवेदन मुरलीगंज प्रखंड आर्पुती पदाधिकारी रंजन कुमार, मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को भी कई बार दिया गया उसके बावजूद भी दबंग डीलर देवीलाल के द्वारा लाभुकों को आनाज नहीं दिया जा रहा है। बताते चलें कि लाभुक विभा देवी, लाभुक अनिला देवी, लाभुक निर्मला देवी, लाभुक कमोधा देवी, लाभुक रामजी ऋषिदेव जैसे गरीब मजबूर लाभुकों को भी अपना रोब, मंत्रियों और पदाधिकारियों तक पहुंच, पैरवी का धमकी दिखाते हुए डीलर देवीलाल कहता है, कि मेरा शिकायत कहीं भी कर लो मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है, और कोई बिगाड़ नहीं सकता है। सभी लाभुक मायूस होकर घर वापस हो गया। मुरलीगंज के उपाध्यक्ष युवा राजद नेता प्रदीप कुमार यादवको उस गरीब लाचार मजबूर की मायूसी देखी नहीं गई। युवा राजद नेता के द्वारा मीडिया कर्मियों को सूचना दिया गया। उसके बाद मीडिया कर्मी को सूचना मिलते ही मीडिया कर्मियों के द्वारा जीरो ग्राउंड रिपोर्ट में पता चलता है, की अपना नाकामी छुपाने के लिए डीलर देवीलाल गरीब, मजबूर, लाचारों को अपना धौस व धमकी दिखाकर सभी मजदूर किस्म के गरीबों को मुंहबंद करवा देता है और अपना रिपोर्ट पेपरों पर खानापूर्ति के रूप में पदाधिकारियों के पास जमा कर देता है। लोगों के द्वारा यह भी कहा गया कि हमारे शिकायत पर कोई भी पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है इसीलिए हम अपनी आवाजों को मीडिया के द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं, कि हम गरीब लाचारों की आवाज कोई सुनने वाला नहीं है क्या?
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे