Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पार्वती शिक्षण व सेवा समिति ने अप्रैल से जून तक शिक्षण शुल्क किया माफ


■ अभिभावकों को मिली राहत

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर में भी कोरोना महामारी के कारण अनेको विद्यालय में पठन पाठन पूरी तरह से रोक लगने के बाद से बंद है। इन बंद चल रहे स्कूलों में पठन पाठन का कार्य बीते लॉक डाउन से ही पूरी तरह से ठप्प है लेकिन शिक्षण शुल्क माफी को लेकर पार्वती शिक्षण व सेवा समिति ने अपने कदम बढ़ाए है। जिसमे शिक्षण शुल्क व वाहन शुल्क शामिल है। इसके साथ ही शुल्क बढोत्तरी आदि भी न करने का निर्णय लिया गया है। बताते चले कि पार्वती शिक्षण व सेवा समिति के प्रबंधक अजित सिंह द्वारा एक साहस पूर्ण निर्णय लिया गया कि हमारे शिक्षण संस्थान में किसी भी प्रकार से अप्रैल से जून तक का शिक्षण शुल्क व वाहन शुल्क नही लिया जाएगा। इसके साथ ही कोई भी शुल्क बढ़ोतरी नही किया जाएगा। जिससे इसमे पढ़ाने वालों बच्चो के अभिभावकों को थोड़ी राहत मिल सके। इस बाबत एक संक्षिप्त वार्ता में इनके द्वारा बताया गया कि इस लॉक डाउन में हर तरह के रोजगार को प्रभावित किया है। जिससे आमजनमानस के आय में कमी आयी और कुछ के आय तो नगण्य रहे। जिससे हमारे संस्था ने यह विचार किया कि हमारे संस्थान में पढ़ने वाले बच्चो के तीन माह के शिक्षण शुल्क व वाहन शुल्क को न लिया जाए। जिससे कोई भी अभिभावक इस लॉक डाउन में शिक्षण शुल्क के प्रतिपूर्ति के लिए परेशान न रहे। इसके साथ ही शुल्क माफी को सभी विद्यालय को करना चाहिए। जिससे हर बच्चे के माता पिता को इस कोरोना महामारी के समय पर राहत मिल सके। इस तरह से अनेको बातो को उनके द्वारा कहा गया। शिक्षण शुल्क व वाहन शुल्क और कोई भी शुल्क बढ़ोतरी न करके प्रबंधक अजित सिंह ने उदाहरण अन्य लोगो को दिया। इस कोरोना महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई को हम सब के प्रयास से ही हराया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे