Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमन और शांतिपूर्ण तरीके से क्षेत्र में सम्पन्न हुआ ईद का त्यौहार


रिपोर्ट:सुहैल आलम

बल्दीराय/सुल्तानपुर।कोरोना महामारी के मद्देनजर पूरे देश मे लाँक डाउन लगा हुआ है इसी मे मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार  ईदुलफित्र आ गया।एक महीना का रोजा रखने के बाद ईद का त्यौहार आता है।
 इस्लाम धर्म के अनुनायियों के पांच अहम स्तभ है ईमान,नमाज,रोजा,हज,जकात।

1-ईमान -यह पूरी तरह से यकीन करें कि अल्लाह(ईश्वर)के शिवा कोई पूज्य नहीं मोहम्मद साहब स० अल्लाह के भेजे हुए आखरी दूत, पैगम्बर है।

2-नमाज- यह ईमान लाने के बाद बालिग मर्द और औरत पर दिन में पांच वक़्त की नमाज फर्ज (अनिवार्य)है।

3-रोजा-पूरे साल मे एक महीना का आता है जिसको यदि कोई मजबूरी न हो तो रखना अनिवार्य है।

4-हज-हर वह व्यक्ति जो हज यात्रा के खर्च का हैसियत रखता है।तो उसके ऊपर जीवन में एक बार हज करना अनिवार्य है।

5-जकात-हर वह व्यक्ति जो मालदार उनके बैलेंस पर साल गुजर जाने पर ढाई प्रतिशत माल निकलना गरीबों पर खर्च करना अनिवार्य है।

रोजा सूर्योदय के पहले से लेकर सूर्यास्त तक खाना पानी सब बन्द कर दिया जाता हैं यह रोजे की इबादत अल्लाह को बहुत पसंद इसलिये आती है कि इस इबादत मे कोई दिखावा नहीं होता सिर्फ ईश्वर के हुक्म बजा लाने के लिए खाना पानी सब त्याग देते हैं।इसी के एक माह पूरा होने पर खुशी के लिए ईद त्योहार मनाने का हुक्म दिया है इस दिन रोजा रखना हराम है।ईद के दिन दाँतो की सफाई नहाना अच्छे से अच्छा कपड़ें पहेनना अच्छे से अच्छा खाना और खिलाना कस्बे या शहर मे समूहिक नमाज अदा करना।लेकिन इसबार लॉक डाउन के कारण ईदुलफित्र की नमाज  ईदगाह या मस्जिदों मे नमाज पढ़ने की इजाजत न धार्मिक गुरुओं ने और न ही साशन प्रशासन दी थी जिसके कारण ईदुलफित्र की नमाज घर पर या छोटी छोटी जमातों मे नमाज अदा की बिना हाथ मिलाए बिना गले मिले एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की लाँक डाउन का सम्पूर्ण पालन करते हुए क्षेत्र के लोगो ने बेहद समझदारी का परिचय दिया जिसकी साशन प्रशासन की तरफ   से प्रसंसा हो रही हैं ।बल्दीराय क्षेत्र के इसौली, पारा,आलिया बाद,सत्तर,गौरा बरामऊ नदौली बघौना आदि गांवों मे छोटी छोटी जमातों के साथ घर पर ही रह कर ईद की नमाज अदा कर इस महामारी और देश मे अमन शान्ति के लिए दुआएं मागी गयी। थाना अध्यक्ष बल्दीराय अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र मे लाँक डाउन का पालन करते हुए ईदुलफित्र का मनाया जा रहा है त्योहार को लेकर कोई घटना नहीं घटी क्षेत्र में शांति का माहौल है।पूर्णतया लॉक डाउन का अनुपालन किया गया लॉक डाउन का कोई भी मामला सामने नही आया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे